अमरावती/दि.26 – प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शहर के विविध हिस्सों में 31 मार्च 2022 तक 860 सदनिकाएं तैयार की जाएगी. इसके लिए लाभार्थियों को मनपा व्दारा सूचनाएं दी गई है.
यहां बता दें कि पीएम आवास योजना के समूह नं.3 अंतर्गत लाभार्थी परिवारों का देश के किसी भी हिस्से में पक्का घर न हो और उनका सालाना आय 3 लाख होनी चाहिए. इन दो शर्तों को पूरा करने वाले लाभार्थियों का चयन निश्चित रुप से किया जाता है. इमारत निर्माण कार्य में तलमंजिल अधिक 3 मंजिले आरसीसी फे्रम स्ट्रक्चर की रहेगी. प्रत्येक फ्लैट की चटई क्षेत्रफल 30.00 चौ.मी. अथवा 323 चौरस मीटर रहेगी. जिसमें हॉल, बेडरुम, किचन, शौचालय, वॉशरुम, बरामदा रहेगा. पीने के पानी, टूव्हीलर वाहन पार्किंग के लिए खुली जगह, बिजली आपूर्ति व बाहरी परिसर में सोलर स्ट्रीट लाईट, सुरक्षा दीवार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. ड्रा पध्दति से वितरण होने के बाद लाभार्थियों को फ्लैट वितरण का पत्र दिया जाएगा. दुय्यम निबंधक कार्यालय से इसार चिठ्ठी भी कराकर दी जाएगी. लाभार्थियों को रकम का हिस्सा फ्लैट का निर्माण कार्य के अनुसार पांच चरणों में प्रधानमंत्री आवास योजना के बैंक खाते में जमा करना पडेगा. इस बारे में लाभार्थियों को पत्र के जरिये जानकारी दी जाएगी. इस भूखंड पर फ्लैट वितरित किये गए लाभार्थियों को लाभार्थी हिस्से का अंतिम चरण प्रधानमंत्री आवास योजना के बैंक खाते में जमा करने के बाद दुय्यम निबंधक कार्यालय से प्रक्रिया पूरी कर फ्लैट हस्तांतरित किया जाएगा. इसके बाद देखरेख व दुरुस्ती की जिम्मेदारी फ्लैट धारक की होगी. इसके अलावा संपूर्ण परिसर की देखरेख करने की जिम्मेदारी फ्लैट में रहने वाले सभी सदस्यों की होगी. अधिक जानकारी के लिए नेहरु मैदान स्थित पीएम आवास योजना के शहर स्तरीय तकनीकी कक्ष में संपर्क किया जा सकता है.