अमरावतीमहाराष्ट्र
सम्यक गहानकर को 87 प्रतिशत

अमरावती /दि.8– केशरबाई लाहोटी माहविद्यालय के होनहार छात्र सम्यक मनीष गहानकर ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 87.83 प्रतिशत अंक पाप्त किये. सम्यक का व्यापक अभिनंदन हो रहा है. वहीं अपनी सफलता का श्रेय सम्यक माता-पिता और गुरुजनों को देता है.