अमरावती

विजय मालाणी के यहां 87वां महाशिवरात्रि उत्सव मनाया गया

गणेश कॉलोनी के ब्रह्मकुमारी परिवार के साथ किया आयोजन

अमरावती/दि.8- हाल ही में लक्ष्मी विहार निवासी विजयकुमार मालाणी के यहां 87वां महाशिवरात्रि उत्सव ब्रह्मकुमारी परिवार के साथ मनाया गया. शिवरात्रि के उललक्ष्य में घर-घर शिवपिता का झंडा लहराया जाता है और इस उत्सव निमित्त शिव का जन्मदिन मनाया जाता है.
महाशिवरात्रि यह शिव निराकार का इस कलयुगी सृष्टि में अवतरण का यादगार दिन है. अज्ञान की अंधियारी रात को स्वर्णिम सुबह में परिवर्तित करना यह शिवरात्रि है यही शिव का कर्तव्य है. कार्यक्रम की शुरुआत शिव का झंडा सीतादीदी एवं मालाणी परिवार के सदस्यों वदारा लहराकर की गई. पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. कार्यक्रम की शुरुआत दिलीपभाई कोटक व्दारा बाबा की याद के गीत से की गई. स्वागत गीत रशिता मालाणी ने प्रस्तुत किया. बाद में दीप प्रज्जवलन व केक काटने का कार्यक्रम हुआ. पश्चात श्रावणी मालाणी व निशिता मालाणी ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. सीतादीदी व्दारा शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताया गया एवं आज के इस भागदौड के जीवन में मेडिटेशन का महत्व बताया गया. इसी तरह इंदिरादीदी व्दारा ईश्वर से प्रेम कैसे करना यह बताया गया है. पश्चात अक्षरा पाचुरकर ने भी सुंदर नृत्य तथा बी.के. माही ने अपनी मधुर वाणी में गीत प्रस्तुत किया. अंत में फूलों की होली खेली गई एवं परिवार के सभी सदस्यों ने नृत्य कर उत्साह प्रकट किया. संचालन दिलीपभाई कोटक ने किया.
इस अवसर पर मालाणी परिवार के नीलेश मालाणी, निखिल मालाणी, नवल मालाणी, ठाकुरदास मालाणी, प्रवीण मालाणी, कमलकिशोर मालाणी, शशीबाई मालाणी, गीतादेवी मालाणी, रेखा मालाणी, प्रेमा मालाणी, श्रद्धा मालाणी, श्वेता मालाणी, प्रवीण कासट, श्रीगोपाल लढ्ढा, दिनेश राठी, भूषण लढ्ढा, एड. प्रदीप चांडक, ओमप्रकाश राठी, पुष्पाताई जाजू, रेखा डांगरा, चंदाबाई झंवर, शीलाबाई राठी, सुभाष झंवर, श्यामसुंदर जाजू, भरतभाई देसाई, नरेशभाई देसाई, सत्यनारायण राठी, विष्णुकांत सोनी, उज्जवल बजाज, बी.के. राजेश, बोंडे, जयहरी सर आदि समेत अनेक लोग उपस्थित थे. इसी तरह ब्रह्मकुमारी परिवार से सुनंदा दीदी, अश्विनी दीदी, मंगला दीदी, तेजल बहन, दीपाली बहन, स्नेहल बहन, कस्तुरी बहन, राजेश भाई, तुलसीभाई तथा गणेश कॉलोनी के बी.के भाई-बहन बडी संख्या में उपस्थित थे. अंत में विजयकुमार मलाणी ने आभार प्रदर्शन किया.

Related Articles

Back to top button