अमरावती

अमरावती में 88 फीसद नागरिक अमीर!

नीति आयोग की रिपोर्ट से मिली अच्छी खबर

अमरावती/दि.24– केंद्रीय नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक अमरावती जिले में केवल 12.24 फीसद नागरिक ही गरीब है. वहीं शेष 87.76 फीसद नागरिक गरीबी रेखा से उपर यानी अमीरों की श्रेणी में है. यहीं वजह है कि, अमरावती में गरीबों के लिए चलाई जानेवाली योजनाओं पर यद्यपि क्रियान्वयन अच्छे से हो रहा है. किंतु इन योजनाओं की स्थिति कोई विशेष समाधानकारक नहीं है.
बता दें कि, केंद्रीय नीति आयोग ने वर्ष 2011 की जनगणना तथा वर्ष 2019-20 में किये गये पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण को लेकर हाल ही में निर्देशांक को घोषित किया. इसमें दर्शायी गई गरीबी केवल प्रति व्यक्ति आय पर आधारित नहीं है, बल्कि घर, विद्युत कनेक्शन, नल कनेक्शन, गैस कनेक्शन स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा सुविधा व मृत्यु दर जैसे विभिन्न मानकों के आधार पर मल्टीडायमेंशनल पॉवर्टी निर्देशांक तय किया गया है. जिसके अनुसार अमरावती जिले में केवल 12.24 फीसद नागरिक ही इन सुविधाओं से वंचित है. जिसमें ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों का ही समावेश है. वहीं विदर्भ क्षेत्र में इस निर्देशांक के मुताबिक यवतमाल जिले में सर्वाधिक 23.54 फीसद नागरिक गरीब है और सबसे कम 6.72 फीसद गरीब नागरिक नागपुर जिले में है.
नीति आयोग की इस ताजा रिपोर्ट के मुताबिक विगत दस वर्षों के दौरान बीपीएल में नागरिकों की संख्या कम होने की बजाय बढी है. जिसकी वजह से जिले में स्कुल, कॉलेज, दवाखाने, जलापूति व घरकुल आदी की सुविधा को प्रभावी तौर पर चलाये जाने की जरूरत देखी जा रही है.

वर्ष 2009 की जनगणना के अनुसार एमपीआय का प्रतिशत
अमरावती – 12.24
वर्धा – 8.82
नागपुर – 6.72
अकोला – 13.38
चंद्रपुर – 17.65
भंडारा – 18.22
गडचिरोली – 18.75
गोेंदिया – 20.58
यवतमाल – 23.54

Related Articles

Back to top button