अमरावती/दि.2 – कोरोना की वजह से लगातार चर्चा में रहे वर्ष 2020 के दौरान सालभर 87 हजार 901 नागरिकों ने यातायात के नियम तोडे. जिनसे यातायात पुलिस द्वारा 1 करोड 11 लाख 61 हजार 650 रूपये दंड के स्वरूप में वसूल किये गये.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2019 में 1 जनवरी से 31 दिसंबर के दौरान 46 हजार 33 नागरिकों ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया था और उनसे पुलिस ने 98 लाख 86 हजार 400 रूपये का दंड वसूल किया था. वहीं वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2022 में यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलोें की संख्या में इजाफा हुआ और गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 41 हजार 868 ज्यादा मामले दर्ज किये गये. साथ ही गत वर्ष की तुलना में इस बार दंड की राशि में 12 लाख 75 हजार 450 रूपये का इजाफा हुआ. ऐसी जानकारी प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) राहुल आठवले द्वारा दी गई. शहर में चेन स्नेचिंग जैसी अपराधिक वारदातों को रोकने हेतु शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने फैन्सी नंबर प्लेट व बिना नंबर प्लेटवाले वाहनोें पर कार्रवाई की मुहिम चलाने का आदेश यातायात पुलिस को दिया था. इस दौरान ड्रंकन ड्राईव के भी खिलाफ अभियान चलाया गया और यातायात शाखा के पूर्व एवं पश्चिम विभाग में प्रभारी सहायक आयुक्त राहूल आठवले व पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले की अगुआई में यातायात पुलिस ने शानदार कार्रवाई की.
गत वर्ष दर्ज मामले
ड्रंकन ड्राईव – 64
अवैध यात्री ढुलाई – 89
तेज रफ्तार वाहन चलाना – 4831
बिना लाईसेन्स वाहन चलाना – 973
सार्वजनिक स्थान पर वाहन खडे करना – 2435
नो-पार्किंग – 9396
फैन्सी नंबर प्लेट/बिना नंबर प्लेट – 1519
प्रवेश बंदी उल्लंघन – 1519
वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करना – 2973
ट्रिपल सीट वाहन चलाना – 3068
परवाना निलंबन प्रस्ताव – 1040