अमरावती

पिछले 14 माह में बिजली चोरी के 885 मामले

70 लाख से अधिक की बिजली चोरी

  • सबसे ज्यादा बडनेरा परिसर में चुराई

अमरावती/दि.7 – बिजली चोरी के मामलों को देखते हुए महावितरण हर वर्ष करोडों रुपए के घाटे में जा रही है. ऐसे में महावितरण ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान छेडा है. बीते 14 माह में 385 बिजली चोरी के मामले उजागर हुए है. जिसमें 70 लाख रुपए से अधिक की बिजली चोरी करने की बात सामने आयी है.
मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा बिजली चोरी औद्योगिक खेती क्षेत्र में बडे पैमाने पर देखी जा रही है. इसके अलावा शहर के कई छोटे-बडे स्लम परिसर में अक्सर बिजली चोरी के मामले सामने आते है. महावितरण व्दारा अभियान चलाते समय कई बार महावितरण के कर्मचारियों पर हमले करने की घटनाएं उजागर हुई है. संबंधित बिजली चोरों के खिलाफ कई बार पुलिस थाने में अपराध दर्ज किये है.दूसरी तरफ महावितरण व्दारा तैयार किये गए विभिन्न पथक व्दारा लगातार बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अमरावती के बडनेरा परिसर में सबसे बडे बिजली चोरी के मामले सामने आये है. उन बिजली चोरों के खिलाफ पुलिस थाने में दफा 135 के तहत अपराध दर्ज किया है.
इसी तरह पिछले 14 माह में महावितरण व्दारा शहर के अलग-अलग परिसर में बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसमें 385 मामलों में हजारों युनिट बिजली चोरी करते हुए पाये गए. चोरी की गई बिजली की कीमत 70 लाख से अधिक बताई गई है. आज भी बडे पैमाने पर बिजली चोरी शुुरु है, महावितरण व्दारा अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी बिजली चोरी के मामले थम नहीं रहे है.

Related Articles

Back to top button