अमरावती

संत गुणवंतबाबा की 88 वीं जयंती रविवार को

विविध सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती/दि.17 – संत गुणवंत महाराज की 88 वीं जयंती के उपलक्ष्य में विविध सामाजिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसमें 13 सितंबर को तीर्थक्षेत्र लालखेड यहां तीर्थस्थापना की गई. 18 सितंबर को यहां संत गुणवंत महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा संस्था के उपाध्यक्ष जानराव डहाके के हस्ते की जाएगी तथा इसी दिन गुणवंतबाबा की पालकी इर्विन चौक स्थित बाबा के दरबार से निकाली जाएगी.
19 सितंबर को कोरोना योद्धाओं का सत्कार किया जाएगा. सत्कार समारोह की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अनुसूचित जमाति मोर्चा सदस्या निकिता पवार करेंगी तथा उद्घाटन पूर्व उपमहापौर तथा पार्षद संध्या टिकले व भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश सचिव तथा पार्षद सुरेखा लुंगारे के हस्ते किया जाएगा. इस अवसर पर वडाली प्रभाग की पार्षद पंचफुला चव्हाण, भाजपा विद्यापीठ मंडल महिला मोर्चा अध्यक्षा सीमा बत्रा, समाज सेविका सीमा वानखडे, समाज सेविका सीमा मोहोड प्रमुख अतिथि के रुप मेें उपस्थित रहेंगे. दोपहर 3 से 4 के बीच महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया है.
19 सितंबर को दोपहर 4 से 5 बजे के दौरान शासन की विविध योजनाओं व स्वयं रोजगार निर्मिती को लेकर मार्गदर्शन किया जाएगा. जिसमें स्वयंसिद्ध उद्योजकता विकास अभियान की संयोजिका प्रा. मोनिका उमप मार्गदर्शन करेंगी. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में जेष्ठ समाजसेविका मायावती सरदार, भाजपा प्रदेश अनुसूचित जमाति मोर्चा सदस्या निकिता पवार, समाजसेविका प्रभा आवारे, समाज सेविका सीमा मोहोड उपस्थित रहेंगी.
इसी दिन शाम 6 बजे महाआरती तथा महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया है. जिसमें महाआरती भाजपा शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर, महापौर चेतन गावंडे के हस्ते की जाएगी इस समय संजय आठवले, विजय गायकवाड, प्रकाश सरदार, बालु गायकवाड, सुधीर तलमले, सुजल दामोदर उपस्थित रहेंगे. शाम 6 से 10 बजे तक राज्य के प्रसिद्ध गायक टीवी सिंगर संविधान मनोहरे की मधुर वाणी में संत गुणवंत महाराज भक्ति गीतों का कार्यक्रम भी रखा गया है. उपरोक्त सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आहवान संत गुणवंतबाबा निर्वाण भूमि के अध्यक्ष नामदेवराव शेलके तथा व्यवस्थापक रमेश इंगले ने किया है.
संत गुणवंत महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विविध कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राजू तेलमोरे, रोचक चर्‍हाटे, मिथुन कलंबे, मुन्ना राउत, अशोक देशमुख, अक्षय गोपनारायण, पंकज जाधव, मयूर भुयार, प्रशांत थोरात, गोविंद खंडेलवाल, रामदास धोटे, सागर वाकोडे, निलेश ठाकुर, अंकुश पोपली, तुलसा काबंले, गौरव बोबडे, निलेश थोरात, गौतम मेश्राम, शुभम संगणे, दीपक गोपकर, वैशाली मेश्राम, थोरातबाई, लक्ष्मण भाऊ , लोखंडे गुरुजी, महादेव श्रीराव, सुजाता बनसोड, निर्मला वानखडे, वेदांत वानखडे, सचिन खाब्रागडे, शंरकराव मकेश्वर, जानराव वाखडे, श्रावणी इंगले, सतीश खोब्रागडे, नामदेव शेवले, संजू किसाले, आर्यन इंगले, स्वरा इंगले, संजू ठवे, निलेश मोकले, अर्चना मेश्राम, शंकर राजपाल, रीतु राजपाल अथक प्रयास कर रहे है.

Related Articles

Back to top button