अमरावतीमहाराष्ट्र

89 गर्भपात, 139 सोनो ग्राफी केंद्रों की होगी जांच

मनपा के डॉ. विशाल काले की टीम सक्रिय

* 26 तक चलेगा अभियान
अमरावती/दि.17– महापालिका के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग द्बारा शहर में 89 गर्भपात केन्द्र व 139 सोनोग्राफी केंद्रों को मान्यता प्रदान की गई है. नियमानुसार यहां महिला के गर्भ में स्थित बच्चें के जन्म से पूर्व लिंग परीक्षण करना गैरकानूनी है, किंतु कई बार इस नियम का उल्लंघन किया जाता है. जिन गर्भपात केंद्र व सोनोग्राफी केंद्र को मनपा प्रशासन द्बारा अनुमति दी गई है, उन केंद्रों में इस प्रकार की कोई गतिविधियां नहीं हो रही है. इसकी जांच के लिए राष्ट्रीय कुटुंब कल्याण पुणे की ओर से 26 जून तक विशेष जांच मुहीम चलाई जा रही है. मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले के नेतृत्व में इन सभी गर्भपात केन्द्र व सोनोग्राफी केंद्र की जांच कर उन पर पैनी नजर रखी जा रही है. महापालिका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले स्वयं इस जांच मुहीम का हिस्सा है. उन्होंने अब तक कठोरा नाका स्थित डॉ. अनुभूति पाटिल के इच्छामणि हास्पिटल, डॉ. शेवानी हॉस्पिटल डॉ. रश्मि चांदूरकर का हास्पिटल, आयडील सोनोग्राफी केंद्र, डॉ. धुनधियाल सोनोग्राफी केेंद्र समेत कई निजी हॉस्पिटलोें की जांच की है. जहां अब तक किसी भी प्रकार के नियम उल्लंघन की बात सामने नहीं आई है. जांच अभियान के दौरान गैर कानूनी रूप से गर्भलिंग परीक्षण न किया जाए, गर्भपात न किया जाए, इसके लिए गर्भपात कानून व गर्भलिंग परीक्षण कानून के किसी भी नियम का उल्लंघन तो नहीं हो रहा, इसके लिए मान्यता प्राप्त केंद्र के रिकार्ड की जांच की जा रही है. नियमों का उल्लंघन करनेवाले केंद्रों को कारण बताओं नोटिस भी जारी की जायेगी. सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को भी वैद्यकीय अधिकारी ने निर्देश देते हुए कानून का उल्लंघन होने पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए है. इस विशेष अभियान में डॉ. विशाल काले के साथ डॉ. रूपेश खडसे, देवेंद्र बायसकर, दस्तुरनगर स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी डॉ विक्रांत राजूरकर का समावेश है.

* कानून का उल्लंघन होने पर दे जानकारी
जनता से आवाहन करते हुए डॉ. विशाल काले ने कहा कि, अगर किसी केन्द्र पर गैर कानूनी रूप से गर्भपात व गर्भलिंग परीक्षण किया जा रहा है, ऐसी जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना मनपा के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को दें.
डॉ. विशाल काले,
वैद्यकीय अधिकारी, मनपा

Related Articles

Back to top button