अमरावती

यू-डायस की 89 फीसदी जानकारी अपलोड

30 मई की है डेडलाईन

अमरावती/दि.26 – शालेय शिक्षा विभाग द्वारा सभी शालाओं को यू-डायस में अपनी जानकारी ऑनलाईन भरने का आदेश दिया गया है. वहीं दूसरी ओर इस समय कई मुख्याध्यापकों व शिक्षकों को कोविड उपाय योजनाओं के काम में लगाया गया है. ऐसे में इस समय तक जानकारी अपलोड करने का काम 89 फीसदी ही पूर्ण हो पाया है. वहीं इस काम को पूरा करने हेतु 30 मई की अंतिम तिथि तय की गई है. जिससे पहले यह काम पूरा करना बेहद जरूरी है.
बता दें कि, समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत अगले वर्ष का वार्षिक नियोजन एवं बजट तैयार करने हेतु यू-डायस प्लस प्रणाली के जरिये जानकारी मंगायी जाती है. इस प्रणाली में राज्य की सभी शालाओं की जानकारी राज्य, जिला, मनपा, तहसील एवं शाला स्तर पर ऑनलाईन भरना आवश्यक होता है. इससे पहले इस कार्य हेतु दो बार समयावृध्दि दी जा चुकी है और इस समय सभी शालाओं को 30 मई तक ऑनलाईन जानकारी भरने हेतु समयावृध्दि दी गई है.
अमरावती जिले में सरकारी, अनुदानित, बिना अनुदानित, कायम बिना अनुदानित व अंशत: अनुदानित सहित जिला परिषद से संलग्न कुल 2 हजार 907 शालाएं है. जिसमें से 2 हजार 313 शालाओं द्वारा यू-डायस पर अपनी जानकारी अपलोड की जा चुकी है. वहीं 229 शालाओं का काम पूरा होने की ओर अग्रेसर है. वहीं करीब 200 शालाओं द्वारा अब तक किसी भी तरह की जानकारी अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है.

यू-डायस प्लस पर जानकारी अपलोड करनेवाली शालाएं

अमरावती मनपा क्षेत्र में 167, अमरावती तहसील में 138, अचलपुर में 223, अंजनगांव सुर्जी में 160, भातकुली में 127, चांदूर बाजार में 183, चांदूर रेल्वे में 94, चिखलदरा में 220, दर्यापुर में 232, धामणगांव रेल्वे में 116, धारणी में 169, मोर्शी में 110, नांदगांव खंडेश्वर में 128, तिवसा में 98 तथा वरूड तहसील में 164 ऐसे कुल 2 हजार 313 शालाओं द्वारा यू-डायस प्लस को लेकर जानकारी अपलोड की गई है.

  • जिले की तीन तहसीलों में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद रिक्त है. जिसकी वजह से यू-डायस की जानकारी संकलित व अपलोड करने के काम में कई तरह की दिक्कतें आ रही है. इसके बावजूद वरिष्ठ स्तर से मिली सूचनाओें के अनुसार शिक्षाधिकारी के मार्गदर्शन में जानकारी अपलोड करने का काम चल रहा है.
    – प्रीति गावंडे
    संगणक प्रोग्रामर, सर्व शिक्षा अभियान

Related Articles

Back to top button