एक्सेल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का 8वां वार्षिक दिवस समारोह संपन्न
अमरावती /दि. 21– एक्सेल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (एखझड) ने आज अपने 8 वें वार्षिक दिवस समारोह को भव्यता और उत्साह के साथ मनाया. एक्सेलॉन-कल्चरल फेस्ट 2025 के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम ने शिक्षा में नई ऊंचाइयों और सांस्कृतिक व कलात्मक अभिव्यक्तियों को बढ़ावा देने की स्कूल की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 1:30 बजे संस्कृतिक भवन, मोर्शी रोड, अमरावती में हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री अनिल भटकर (रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर और एसडीओ, अमरावती) उपस्थित रहे. समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. शुभदा गुढाडे, पूर्व मेडिकल ऑफिसर और जनरल फिजिशियन, डॉ. शोएब खान, संस्थापक, एक्सेल ग्रुप, अमरावती, एडवोकेट नवेद खान, अध्यक्ष, एक्सेल फाउंडेशन, अमरावती, श्री सोहेल खान, सचिव, एक्सेल फाउंडेशन, अमरावती, श्रीमती शहाला एस. खान, प्रधानाचार्या, एखझड, भानखेडा, अमरावती आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करती हैं. वार्षिक दिवस में स्कूल की शैक्षणिक, खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में पिछले वर्ष की उपलब्धियों को भी उजागर किया गया. मुख्य अतिथि श्री अनिल भटकर ने अपने संबोधन में स्कूल द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. प्रधानाचार्या श्रीमती शहला एस. खान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों और स्कूल के कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त किया और स्कूल की सफलता के प्रति उनके सहयोग की सराहना की. समारोह का समापन मेधावी छात्रों और प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित करने के साथ हुआ. इसके बाद धन्यवाद ज्ञापन दिया गया. एक्सेल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने शिक्षा और सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करते हुए उत्कृष्टता की मिसाल कायम की है.