अमरावतीमहाराष्ट्र

आठवीं के आदिवासी छात्र ने गटका जहर

धारणी तहसील के दादरा गांव की घटना

अमरावती/दि. 18– जिले मेलघाट के घारणी तहसील में आनेवाले दादरा गांव जिला परिषद शाला के आठवीं कक्षा के 13 वर्षीय छात्र गोकुल सुखदेव सावरकर ने शनिवार को अपने खेत किटनाशक दवा प्राशन कर खुदकुशी का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के पिता और परिजनो ने उसे तत्काल धारणी के उपजिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उस पर उपचार कर उसे बचा लिया गया. तबियत में सुधार होने पर उसे रात को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

जानकारी के मुताबिक धारणी से 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित आदिवासी बहुल इलाके के दादरा गांव की जिला परिषद शाला में कक्षा 8 वीं में पढनेवाले गोकुल सुखदेव सावरकर (13) नामक छात्र ने शनिवार को दोपहर में जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना प्रकाश में आते ही उसे तत्काल धारणी के उपजिला अस्पताल ले जाया गया. एंबूलंस की व्यवस्था न रहने से उसे दुपहिया पर ही अस्पताल लाया गया. इस घटना की जानकारी विधायक राजकुमार पटेल और धारणी पुलिस को मिलते ही वें भी उपजिला अस्पताल आ पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक गोकुल के पिता का किसी घरेलू कारण पर से अपनी पत्नी के साथ दोपहर के समय विवाद हो रहा था. इस विवाद के चलते वह गोकुल की मां से मारपीट न करे, इस मकसद से उसने यह हरकत की, ऐसा पुलिस को अपने बयान में बताया है. उसकी हालत खतरे से बाहर रहने के कारण रात को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Back to top button