अमरावती

9वीं, 10वीं में भी दें आरटीई

इंगले, बोंडे ने चुनाव बहिष्कार की धमकी

अमरावती/दि. 20– शिक्षा का अधिकार अंतर्गत कक्षा 1ली से 8वीं तक निजी शालाओं में दाखिले प्राप्त होते हैं. उनका शुल्क सरकार अदा करती है. ऐसे ही आरटीई में चयनीत विद्यार्थियों के पालकों ने कक्षा 9वीं और 10वीं में भी सुविधा जारी रखने की मांग जिलाधीश को निवेदन देकर शासन से की है. निवेदन की कापी शिक्षाधिकारियों को भी दी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि सुविधा जारी न रखने पर अभिभावक वर्ग चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी. भोजराज इंगले, आशीष इंगले, श्रीकृष्ण भालके, नंदकिशोर बोंडे, देवेंद्र यावले आदि के निवेदन पर दस्तखत है. उनका कहना है कि वे श्रमिक है. उनके पास आय के साधन के रुप में केवल मोल मजदूरी है. जिसमें विद्यार्थियों की फीस अदा करने की परिस्थिति नहीं हैं.

Related Articles

Back to top button