अमरावती/दि.9– धामणगाव रेल्वे के एक व्यक्ति के पास से 5 लाख रुपए और चांदुर रेलवे के एक व्यक्ति के पास से 4 लाख 38 हजार रुपए नकद ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने शुक्रवार को जब्त किए.
शुक्रवार 8 नवंबर को अमरावती जिले के धामणगांव रेलवे, चांदुर रेलवे और अचलपुर में ऐसे तीन स्थानों पर की गई कार्रवाई में संबंधितो द्वारा समाधानकारक जानकारी न मिलने से पैसे जब्ती की कार्रवाई की गई. ग्रामीण अपराध शाखा का दल नियमित गश्त पर रहते मिली जानकारी के आधार पर धामणगांव रेलवे में एक व्यक्ति की जांच की गई. उसके पास से 5 लाख रुपए नकद बरामद हुए. इस व्यक्ति के पास से मिले पैसे बाबत पूछताछ की गई तब उसने समाधानकारक जवाब नहीं दिया. इस कारण यह पैसे जब्त किए गए. संबंधित व्यक्ति धामणगांव रेलवे का रहनेवाला है. चांदुर रेलवे में इसी तरह की कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के पास से 4 लाख 38 हजार रुपए बरामद हुए. उसके द्वारा भी समाधानकारक जवाब न मिलने से पैसे जब्त किए गए. यह व्यक्ति अमरावती के मसानगंज का रहनेवाला है. इन दोनों व्यक्तियों से जब्त की गई रकम बाबत सबूतो की जांच कर आगे की कार्रवाई की जानेवाली है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में एलसीबी निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मो. तसलीम के दल ने की.