अप्परवर्धा बांध में ९९.८४ फीसदी जलसंग्रहण
१५ नवंबर सेे मिलेगा रबी के लिए ९४ दिन पानी
अमरावती/ दि.४ – इस वर्ष जिले में भारी वर्षा होने के कारण जिले के सभी बांध लबालब है. अप्परवर्धा बांध में ९९.८४ प्रतिशत जल संग्रहित है. इस वर्ष १५ नवंबर से रबी के लिए इस बांध से पानी छोडा जानेवाला है. ५ चरणों में रबी सत्र के लिए इस बांध से पानी किसानों को मिलनेवाला है.
बांध से पानी देते समय पहले पीने के लिए, पश्चात सिंचन और उसके बाद उद्योगों के लिए पानी आरक्षित रहता है. इस बार अप्परवर्धा बांध का पानी सिंचाई के लिए देते समय कटौती की गई है. इस दफा अप्परवर्धा बांध में पानी भरपूर है. इस बांध से पेयजल के लिए ७७.३२९ दलघमी पानी आरक्षित रहता है. इसमें से अमरावती मनपा क्षेत्र के नागरिको के लिए ५७.९८ दलघमी पानी आरक्षित रखा गया है. खेती के लिए २०२.०३ दलघमी पानी सिंचाई के लिए आरक्षित है.
* ऐसा रहेगा पानी छोडने का नियोजन
रबी की फसल को पानी देने के लिए अप्परवर्धा बांध से १५ नवंबर से ५ दिसंबर तक २२ दिन, १३ दिसंबर से ३ जनवरी तक २२ दिन, ११ जनवरी से २७ जनवरी तक १७ दिन, ४ फरवरी से २० फरवरी तक १७ दिन और २८ फरवरी से १५ मार्च तक १६ दिन तक पानी छोडा जायेगा.