अमरावतीमहाराष्ट्र

9 कृषि कार्यालय किराए की जगह पर, 2.88 लाख रुपए बकाया

वरिष्ठ कार्यालयों के पास भेजा प्रस्ताव

* प्रशासकीय मंजूरी की प्रतीक्षा
अमरावती/दि.13 किसानों के लिए महत्व के कृषि विभाग के संपूर्ण जिले में 9 कार्यालय अभी भी किराए की इमारतो में है. इसके लिए हर माह 1 लाख 26 हजार रुपए खर्च हो रहे है. शासन अनुदान समय पर न आने से कुछ कार्यालयों का किराया 2 लाख 88 हजार रुपए बकाया है. नए कार्यालय तैयार करने का प्रस्ताव एसएओ कार्यालय ने वरिष्ठ कार्यालय के पास भेजा है.
मोर्शी के उपविभागीय अधिकारी कार्यालय, वरुड, चांदुर बाजार, धामणगांव, भातकुली, दर्यापुर और चिखलदरा के तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय तथा धामणगांव रेलवे व नांदगांव खंडेश्वर के मंडल कृषि अधिकारी कार्यालय फिलहाल किराए की इमारतो में है. इन सभी कार्यालयो का किराया कृषि विभाग को प्रति माह 1 लाख 26 हजार 214 रुपए अदा करना पडता है. इसके अलावा यह कार्यालय किराए की जगह पर रहने से आवश्यक सुविधा नहीं मिलती. इस कारण कर्मचारियों को भी काम करते समय विविध समस्या निर्माण होती है.

* 15 लाख रुपए हर वर्ष गिनने पडते है
– कृषि विभाग के तहत मंडल अधिकारी, तहसील कृषि अधिकारी और उपविभागीय कृषि अधिकारी ऐसे 9 कार्यालय फिलहाल किराए की इमारत में है.
– इन सभी कार्यालयों के किराए के लिए प्रति माह 1 लाख 26 हजार 214 रुपए यानी प्रति वर्ष 15 लाख 14 हजार 568 रुपए का खर्च कृषि विभाग को हो रहा है.

1.26 लाख रुपए बकाया
– उपविभागीय अधिकारी मोर्शी कार्यालय का नवंबर 2023 से 69985 रुपए, तहसील कृषि अधिकारी वरुड कार्यालय का सितंबर 2023 से 137410 रुपए बकाया है.
– मंडल कृषि अधिकारी नांदगांव खंडेश्वर कार्यालय का किराया जनवरी 2023 से 80865 रुपए ऐसे कुल 1 लाख 26 हजार 214 रुपए किराया बकाया है.

* वरिष्ठो को भेजा प्रस्ताव
नए कार्यालय का निर्माण करने के लिए कुछ कार्यालय का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय के पास भेजा है. प्रशासकीय मंजूरी की प्रतीक्षा है.
– उज्वल आगरकर, कृषि उपसंचालक.

* यह कार्यालय किराए की इमारतो में
कार्यालय प्रति माह किराया (रुपए)
उपविभागीय अधिकारी कार्यालय, मोर्शी 13,997
तालुका कृषी अधिकारी कार्यालय, वरुड 19,630
तालुका कृषी अधिकारी कार्यालय, चांदूर बाजार 27,092
तालुका कृषी अधिकारी कार्यालय, धामणगांव 6,400
तालुका कृषी अधिकारी कार्यालय, भातकुली 26,373
तालुका कृषी अधिकारी कार्यालय, दर्यापुर 13,550
तालुका कृषी अधिकारी कार्यालय, चिखलदरा 8,506
मंडल कृषी अधिकारी कार्यालय, धामणगांव 5,275
मंडल कृषी अधिकारी कार्यालय, नांदगांव खंडेश्वर 5,391

Related Articles

Back to top button