अमरावतीमुख्य समाचार

वर्धा के रेती घाट से 9 करोड का साहित्य जब्त

अवैध रेत तस्करों पर बडा छापा

वर्धा/दि.15 – हिंगणघाट तहसील के खारडी-भारडी स्थित रेतीघाट से अवैध तौर पर रेती उत्खनन व ढुलाई करने वाले रेत तस्करों पर पुलिस एवं राजस्व विभाग ने बडी कार्रवाई की है. जिसमें करीब 9 करोड 5 लाख रुपए का साजोसामान जब्त किया गया है. इस साजोसामान मेें 29 टिप्पर, 3 पोकलैंड मशीन, 6 मशीनी बोट व 2 सेक्शन पाइप का समावेश है. पुलिस एवं राजस्व महकमे द्बारा की गई कार्रवाई की भनक लगते ही रेत तस्कर अपना पूरा साजोसामान मौके पर ही छोडकर भाग निकले. पश्चात इस पूरे साजोसामान को वडगांव पुलिस थाने में लाकर जमा करा दिया गया.

Back to top button