अमरावती

9 दिवसीय पारंपारिक व सांस्कृतिक भव्य सूर्य रात्रि गरबा महोत्सव कल से

75 वां आजादी के अमृत महोत्सव को पूर्णतः समर्पित होगा आयोजन

नि:शुल्क प्रवेश के साथ होगा 4 अक्तूबर तक कार्यक्रम
अमरावती-/दि. 26 नवरात्रि पर्व आराधना और उल्लास का पर्व है. पूरे देश में नवरात्रि पर्व में मां दुर्गा की उपासना के साथ गरबा एवं डांडिया को भी एक पर्व की तरह मनाया जाता है. अंबानगरी में इस बार वर्ष 75वां भारत की आजादी के अमृत महोत्सव को पूर्णतः समर्पित नवरात्रोत्सव के उपलक्ष्य में 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक 9 दिवसीय पारंपारिक व सांस्कृतिक सूर्य रात्रि गरबा महोत्सव 2022 का आयोजन स्व.ब्रिजनाथ मिश्रा बहुऊद्देशिय संस्था, कला साधना बहुऊद्देशिय संस्था व जनार्दन स्वामी नवदुर्गोत्सव मंडल के संयुक्त तत्वावधान में रंगारंग आयोजनों के साथ अत्यन्त जोश के साथ किया जा रहा है.
सूर्य रात्रि गरबा महोत्सव का आयोजन राजापेठ स्थित कुशल ऑटो बजाज के सामने श्री रामदेव बाबा मंदिर के प्रांगण में किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन सुरज अनिल मिश्रा,हेमंत मालवीय व रेखा रिणवा द्वारा किया जा रहा है. कार्यक्रम के आयोजक सुरज मिश्रा ने बताया है कि इस विशाल 9 दिवसीय गरबा रास के अंतर्गत 9 दिन विभिन्न प्रकार के आकर्षक कार्यक्रम रहेंगे और शहर की 9 महिला शक्ति का सत्कार किया जायेगा. सूर्य रात्रि गरबा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. पूर्णत: सुरक्षित एवं पारिवारिक सूर्य रात्रि गरबा महोत्सव अमरावती शहर का सबसे बड़ा और भव्य गरबा होगा. गरबा में सभ्य, सुरक्षा की दृष्टि एवं पारिवारिक वातावरण बनाए रखने हेतु आधार कार्ड के साथ प्रवेश दिया जाएगा. यह गरबा पूर्णत: पारिवारिक और सांस्कृतिक रहेगा.
गरबा महोत्सव के दौरान माता रानी की महाआरती की जाएगी. भव्य साउंड सिस्टम व डेकोरेशन के साथ गरबा एवं डांडिया कार्यक्रम होगा. साथ ही हर रोज आकर्षक पुरस्कार वितरण किये जाएंगे. कार्यक्रम का भूमिपूजन व देवी पूजन आज किया गया. मंगलवार 27 सितंबर की शाम 6 बजे रास गरबा शुभारंभ व भव्य उद्घाटन सांसद नवनित रवि राणा,जिलाधिकारी पवनीत कौर, प्रसिद्ध उद्योजक चंद्रकुमार जाजोदिया (लप्पी भैया) व श्री रामदेव बाबा मंदिर संस्था के अध्यक्ष किशोर गट्टाणी, राजेश हेडा (संचालक) व मंदिर संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम के अध्यक्ष चंद्रकुमार जाजोदिया (लप्पी भैय्या) व उपाध्यक्ष सागर भट्टी हैं. इस भव्य आयोजन में अंबानगरी के समस्त गरबा प्रेमी अपने परिवार व मित्र परिवार सह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आनंद उठाने व इस आयोजन की शोभा बढ़ाने का आवाहन सूर्य रात्रि गरबा महोत्सव आयोजन समिति द्वारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button