लोक अदालत के जरिए निपटे 9 पारिवारिक मामले
अमरावती /दि.9– स्थानीय पारिवारिक न्यायालय में प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश एम. आर. देशपांडे के मार्गदर्शन के तहत आज शनिवार 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था. जिसमें कुल 33 मामलों को समन्वय पूर्ण सुनवाई हेतु रखा गया था. जिसमें से 9 मामलो का समाधान दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता करवाते हुए किया गया. साथ ही दो मामलों में संबंधित पक्षकारों का मनोमिलन करवाते हुए उन्हें दुबारा एकत्रित वैवाहिक जीवन के लिए प्रेरित किया गया. इन दोनों मामलों में पारिवारिक अदालत की पहल पर संबंधित पक्षकारों ने तलाक के निर्णय को टालते हुए साथ रहने का निर्णय लिया. वहीं शेष 7 मामलों में आपसी सहमति से तडजोड की गई.
इस लोक अदालत में मुख्य न्याय दंडाधिकारी श्रीमती ए. वी. कस्तुरे ने पैनल जज व एड. ऋचिता तुलजापुरे ने सदस्य के तौर पर जिम्मा संभाला. साथ ही जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव जी. आर. पाटिल ने भी इस लोक अदालत को भेंट दी. इस लोक अदालत को सफल बनाने हेतु न्या. आर. आर. पौंढकुले के मार्गदर्शन में प्रभारी प्रबंधक प्रदीप चोरे, न्यायालयीन व्यवस्थापक धनंजय शिरसागर, कनिष्ठ लिपिक अलका चौबे व स्नेहा इंगोले सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मी एस. आर. बाकडे ने विशेष प्रयास किए.