अमरावतीमहाराष्ट्र

महाकाली माता शक्तिपीठ प्रतिष्ठान में 9 कुंडीय चंडी हवनात्मक महायज्ञ

शक्ति महाराज की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के बीच विधिविधान से पूजा अर्चना

* भव्य शोभायात्रा निकाली, मंदिर में स्थापित की गई गुढी
* मुख्य यजमान नानकराम नेभनानी, चंदू सोजतिया व जेलर कीर्ति चिंतामणि के हाथों हुआ पूजन
अमरावती/दि.31-स्थानीय हिंदू शमशान भूमि के पीछे स्थित महाकाली माता शक्तिपीठ प्रतिष्ठान में रविवार की दोपहर 12.30 बजे माता के गर्भगृह में महिला व पुरुषों द्वारा जवारे, कलश लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस अवसर पर जिला मध्यवर्ती कारागृह की अधीक्षक कीर्ति चिंतामणि की विशेष उपस्थिति रही. उनकी उपस्थिति में शोभायात्रा के साथ मंडप पूजन, तोरण मंडप प्रवेश, महायज्ञ का पूजन, शांति सूक्त, गणपति स्मरण, प्रधान संकल्प दीप, घंटा पूजन, गणपति पूजन, स्वस्तिवाचन,मातृका, वसोधारा पूजन, आयुष्य मंत्र वाचन, सभी मंडपों का पूजन, योगिनी, क्षेत्रपाल, यज्ञ वास्तु सर्वतोभद्र मंडल का पूजन किया गया. दोपहर 3 बजे मुख्य यजमान नानकराम नेभनानी व चंदू सोजतिया द्वारा ब्रम्हा व नवग्रह स्थापना एवं पूजन, ब्राम्हण वरण, अग्नि स्थापना, कर मंत्रजप तथा गणपति अथर्वशीर्ष पाठ, यज्ञ आदि पूर्व करने के पश्चात महायज्ञ की अग्नि प्रज्वलित कर शेष विधि पूर्ण की गई. साथ ही मां का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर मान्यवरों के हाथों गुढी पाडवा निमित्त गुढी का पूजन कर उसे भी विधिविधान से मंदिर प्रांगण में स्थापित किया गया.
विश्व कल्याण के लिए महाकाली माता शक्तिपीठ प्रतिष्ठान द्वारा महाशक्ति पीठाधीश्वर 1004 शक्ति महाराज की प्रेरणा से गुढी पाडवा के शुभउत्सव निमित्त शक्तिधाम क्रांति दल की ओर से 9 कुंडीय चंडी हवनात्मक महायज्ञ की मंत्रोच्चारण के बीच विधिविधान से पूजा अर्चना कर शुरुआत की गई. इस अवसर महाशक्ति पीठाधीश्वर 1008 शक्ति महाराज के सानिध्य में मुख्य यजमान नानकराम नेभनानी, चंदू सोजतिया व जिला मध्यवर्ती कारागृह की अधीक्षक कीर्ति चिंतामणी के हाथों पूजन किया गया.
इस अवसर पर पूर्व सांसद अनंत गुढे, अभिनंदन बैंक के अभिनंदन पेंढारी, पूर्व पार्षद प्रणीत सोनी, कपिल शर्मा, भारत बघेल, पंडित पुरुषोत्तम शर्मा, प्रीति मिश्रा, एड. प्रशांत देशपांडे, माधुरी सुदा, प्रदीप कालेले, आशीष यादव, संतोष शर्मा, प्रमोद पटेल, नीलेश गांधी, सुनीता वजीर, अनिल पटेल, भानु पटेल, गोवर्धन पुरुषवानी, धीरज यादव, दिनेश पटेल, रमेश सोनी, नरेंद्र राठी, महेश छाबडा, सुनील गुणवानी, कनुभाई आमेसर, पंकज पटेल, अमर राजपाल, नंदकिशोर पटेल, भाविक पटेल, विक्की शर्मा, उदय शर्मा, आनंद सोनी, मनीष शर्मा, विजय गुल्हाने, राजू चौधरी, जय पुरुषवानी, गीता यादव, संजय करवा, रमेश यादव, उमेश गिल्डा, दिलीप यादव, महेंद्र अग्रवाल, नीरज यादव, भाग्यश्री चव्हाण, अजय पहारिया, प्रांजली काटोलकर, जय शर्मा, राहुल तिवारी, नितिन शर्मा, सतीश गौर, प्रतिभा सामनवार, संगम गुप्ता, नंदलाल शर्मा, सूरज घारु, ज्योति अग्रवाल, वसंत मोहता, भरत शर्मा, प्रीति मिश्रा, राजकुमार बतरा, प्रेम नांदूरकर, अशोक यादव, प्रभाकर राहने, प्रेम नांदुरकर, साहिल छाबडा, अजय माथुरकर, मुन्ना यादव, विनोद राठी, विक्की आहरे, श्रद्धा वोरा, संजय धलवार, सपना यादव, जगदीश जोशी, रामकुमार गुजर, मदन जायसवाल, कृष्णा मोहता, हर्षल चिखलकर, संदीप यादव, गोविंद यादव, भैरुलाल जोशी, मंजू जोशी, अखिल मंत्री, प्रभा सिकची, मोनाली गुल्हाने, पूजा परिहार, गुड्डू यादव समेत अन्य उपस्थित थे. महायज्ञ में आहुति अर्पित कर महाआरती से पहले दिन की समाप्ति हुई. महाकालीमाता प्रतिष्ठान में आचार्य भागीरथी पांडे, वैद्यनाथ पांडे, ब्रम्हा विष्णुकांत मिश्रा, प्रवीण पांडे, अभिराज पांडे, उमेश मिश्रा, संतोष पांडे, गोलू पांडे द्वारा महाशक्ति पीठाधीश्वर 1008 शक्ति महाराज के नेतृत्व में पूजा की संपूर्ण विधि पूर्ण करने में सहयोग दिया.

Back to top button