अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वरुड के अध्यापक के 9 लाख 17 हजार उडाए

मोबाइल बैंकिंग भारी पडी

अमरावती/दि. 20 – ओम कालोनी रिंग रोड वरुड निवासी अधेड व्यक्ति के बैंक खाते से एक युवक और युवती ने झांसा देकर 9 लाख 17 हजार रुपए का गबन किया. जिसकी शिकायत फिर्यादी साहेबराव गोविंदराव आंडे ने दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी महिला सहित राधाकृष्णन नायर के विरुद्ध माहिती व तकनीकी अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. साईबर फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ रही है. हालांकि पुलिस भी कई मामलों में तेजी से जांच कर आरोपियों को दबोच रही है. लेकिन ऐसे प्रकरणों में कई लोग अपनी जमापूंजी गंवा रहे हैं.
पुलिस में दर्ज सेवानिवृत्त अध्यापक साहेबराव आंडे की शिकायत के अनुसार उनका निजी बैंक में खाता है. मोबाइल बैंकिंग द्वारा फोन पे सुविधा ले रखी है. उन्हें एक महिला और राधाकृष्णन नायर के फोन कॉल आए. दोनों ने ही आंडे को शेयर बाजार में निवेश करने पर बडा मुनाफा का झांसा दिया. गत 5 से 12 दिसंबर दौरान आंडे ने उपरोक्त आरोपियों के कहे अनुसार 9 लाख 17 हजार रुपए डिपॉजिट कर दिए. किंतु उन्हें निवेश का कोई रिटर्न नहीं मिला. तब उनके साथ फ्रॉड होने का एहसास हुआ और उन्होंने थाने की राह ली.

Back to top button