अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्णा के 9 व घुंगशी बैरेज के सभी दरवाजे खुले

जलस्तर बढने के चलते शुरू की गई जलनिकासी

अमरावती/दि.7– विगत सोमवार से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के चलते अब अमरावती संभाग के सभी छोटे-बडे व मध्यम प्रकल्पों में जलस्तर तेजी से बढने लगा है. ऐसे में बांधों में लगातार हो रही पानी की आवक पर सिंचाई विकास महामंडल द्वारा अपनी नजर रखी जा रही है. वहीं बढते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए पूर्णा मध्यम प्रकल्प के 9 और अकोला स्थित घुंगशी बैरेज प्रकल्प के सभी 10 दरवाजों को खोलकर जलनिकासी करनी शुरू कर दी गई है.
इस संदर्भ में दी गई जानकारी के मुताबिक आज पूर्णा मध्यम प्रकल्प में जलस्तर 448.50 मीटर तक जा पहुंचा. जिसके चलते इस प्रकल्प के 9 दरवाजोें को 10 सेंटिमीटर खोला गया है. वहीं घुंगशी बैरेज प्रकल्प में जलस्तर 255 मीटर तक पहुंच जाने के चलते इस प्रकल्प के सभी दरवाजों को खोलते हुए जलनिकासी की जा रही है.
विदर्भ सिंचाई विकास महामंडल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस समय संभाग के बडे बांधों में शामिल रहनेवाले अमरावती जिले के अप्पर वर्धा में 339.9, यवतमाल जिले के पूस प्रकल्प में 389.99, अरूणावती प्रकल्प में 325.67, बेंबला प्रकल्प में 266.10, अकोला जिले के काटेपूर्णा में 342.20, वाण प्रकल्प में 397.97 तथा बुलडाणा जिले के नलगंगा में 288.78, पेनटाकली में 555.05 तथा खडकपूर्णा में 516.62 मीटर तक जलस्तर पहुंच चुका है. वही मध्यम प्रकल्पों में शामिल अमरावती जिले के शहानूर में 438, चंद्रभागा में 497.90, पूर्णा में 448.50, सापन में 504.10, पंढरी में 424.76, गडगा में 344.20, यवतमाल जिले के अधरपूस में 303.28, सायखेडा में 270.97, गोकी में 312.70, वाघाडी में 315.12, बोरगांव में 315.70, नवरगांव में 251.68 अकोला जिले के निर्गूणा में 384.55, मोर्णा में 361.70, उमा में 338.80, घुंगशी बैरेज में 255, वाशिम जिले के अडाण में 376.63, सोनल में 448.60, एकबूर्जी में 144 तथा बुलडाणा जिले के ज्ञानगंगा में 400.45, पलडग में 398.30, मस में 321.85, कोराडी में 544.95, मन में 369.90, तोरणा में 401.40 तथा उतावली में 465.40 मीटर तक जलस्तर पहुंच चुका है.

Back to top button