अमरावतीमुख्य समाचार

मंडी चुनाव में 9 संचालक फिर मैदान में

सभापति रहे दहीकर, महल्ले, भुगुल सहित अनेक ने लिए नाम पीछे

* सहकार तथा शेतकरी पैनल में टक्कर
* व्यापारी-अडते सीट पर खुली लडाई
अमरावती/दि.21- अरबों रुपए का सेस हर साल कमाने वाली अमरावती फसल मंडी के संचालक मंडल के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में सहकार तथा शेतकरी पैनल के बीच टक्कर तय हो गई है. गुरुवार को नाम विड्रॉल करने की अवधि पूरी होने पश्चात चुनाव का चित्र साफ हो गया. सभापति अशोक दहीकर इस बार मैदान में ही नहीं उतरे. वहीं अनेक पूर्व संचालक भी इस बार इलेक्शन से दूर है. संचालक प्रवीण भुगुल एवं किरणताई महल्ले ने गुरुवार को अंतिम क्षणों में पर्चा पीछे ले लिया. अब निवर्तमान संचालक मंडल के 9 सदस्य मैदान में डटे हैं.
उनमें सहकार पैनल से पूर्व सभापति ज्ञानेश्वर उर्फ नाना नागमोते, प्रकाश कालबांडे, किशोर चांगोले, मिलिंद तायडे, शेतकरी पैनल से प्रफुल राउत एवं प्रांजलि भालेराव के साथ ही मापारी क्षेत्र से बंडू वानखडे, अडते-व्यापारी क्षेत्र से प्रमोद इंगोले तथा सतीश अटल का समावेश है. उसी प्रकार भूतपूर्व संचालक प्रमोद उर्फ पम्मू सिंघानीया भी मैदान में उतरे हैं. जिससे अधिकांश स्थानों पर कडी टक्कर देखने मिलने का अनुमान है. खास टक्कर व्यापारी-अडते निर्वाचन क्षेत्र में मानी जा रही है. बता दें कि सहकार पैनल में कांग्रेस, शिवसेना, राकांपा शामिल है तो शेतकरी पैनल में विधायक राणा का युवा स्वाभिमान, भाजपा तथा विलास महल्ले का गट शामिल है. कांग्रेस के प्रकाश साबले भी इसी पैनल में होने से इस बात का चुनाव रोचक होने का अंदाजा जताया जा रहा. वहीं अगले शुक्रवार 28 अप्रैल को मतदान होना है. वोटो की गिनती शनिवार 29 अप्रैल को होगी. आज उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का वितरण किया गया. सहकार विभाग चुनाव की मतदान की तैयारियों में जुटा है.

 

Related Articles

Back to top button