अमरावतीमुख्य समाचार

दो दिनों में कोरोना के 9 मरीज

पिछले 8 दिनों में 13 संक्रमित, सभी होम आइसोलेट

* डॉक्टरों ने कहा परेशान होने की आवश्यता नहीं
अमरावती/दि.11- मौसम बदलने की शुरुआत होते ही फिर से वायरल इन्फेक्शन का प्रकोप जारी रहते कोरोना मरीज मिलने लगे है. गुरुवार और शुक्रवार दो दिनों में कोरोना के 9 मरीज पाए गए है. लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि इससे परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है. पिछले 8 दिनों में कुल 13 कोरोना मरीज पाए गए है. यह सभी मरीज होम क्वारेंटाइन है. संक्रमितों में 12 मनपा क्षेत्र के और एक मरीज ग्रामीण क्षेत्र का है.
ठंड का मौसम समाप्त होते ही ग्रीष्मकाल की शुरुआत हो गई है. लेकिन मौसम बदलते समय दिन में गर्मी और रात में ठंड तो कभी बदरीला मौसम या फिर हल्की बारिश के कारण सभी तरफ वायरल इन्फेक्शन शुरु है. ऐसे में बच्चों से लेकर बूढों तक सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज अधिक है. सभी सरकारी दवाखानो सहित निजी दवाखाने हाउसफुल दिखाई दे रहे है. सर्दी और खांसी दवाई लेने के बावजूद जल्द न बैठने से मरीज परेशान रह रहे है. ऐसे मरीजों के नमूने लेकर उन्हें प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में आनेवाले मरीजों के सैम्पल भी कोरोना जांच के लिए लिए जा रहे है. वायरल इन्फेक्शन रहने से जांच में मरीज संक्रमित पाए जा रहे है. गुरुवार को अमरावती जिले में 5 और शुक्रवार को 4 करोना मरीज पाए गए है. इसके अलावा 4 मार्च को भी 3 मरीज संक्रमित पाए गए थे. आंकडो पर नजर डाले तो पिछले 8 दिनों में कुल 13 मरीज संक्रमित पाए गए है. इनमें 12 मरीज मनपा क्षेत्र के और 1 मरीज ग्रामीण क्षेत्र का है. यह सभी मरीज होम आयसोलेट है. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना मरीज पाए जाने पर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. मौसम बदलने से वायरल इन्फेक्शन के कारण ऐसा होता है. तापमान बढने पर वायरल इन्फेक्शन समाप्त होते ही स्थिति सामान्य हो जाएगी.

* आवश्यकता पडने पर ही बाजार जाए
वर्तमान में मुंबई, पुणे, ठाणे सहित महानगरों में भी कोरोना के मरीज मौसम बदलने के साथ पाए जा रहे है. यही स्थिति राज्य के सभी जिलों की है. प्रशासन पहले से ही सर्तक है और सभी शासकीय अस्पतालो में तैयारियां पूर्ण है. लेकिन इससे परेशान होने की किसी को आवश्यकता नहीं है. मौसम बदलते समय वायरल इन्फेेक्शन हर समय रहता है. केवल आवश्यकता पडने पर ही नागरिकों ने बाजार में जाना चाहिए और भीडभाड से बचना चाहिए. साथ ही ऐसे मौसम में वरिष्ठ नागरिकों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
-डॉ. दिलीप सौंदले,
सीएस, अमरावती

* जांच केवल विद्यापीठ प्रयोगशाला में
राज्य शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन व्दारा पहले से ही सभी तैयारी की गई है. ऑक्सीजन समेत आवश्यक सभी सुविधा शासकीय अस्पतालो में है. सभी सरकारी अस्पतालो में नमूने लेने के बाद उसे संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ प्रयोगशाला में भेजे जा रहे है. वहां से हर दिन तत्काल जांच रिपोर्ट प्राप्त हो रही है. अब तक जिले में 1 लाख 55 हजार 139 नमूनो की जांच की गई है. इसमें 1 लाख 7 हजार 145 मरीज संक्रमित पाए गए है. कोरोना से अब तक कुल 1596 मरीजों की मृत्यु हुई है. मृत्यु का प्रतिशत 1.49 है. जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत 98.47 है.

 

Related Articles

Back to top button