अमरावती

जिले में डेंगू के 9 और मलेरिया के 18 मरीज

चिकनगुनिया के थे 9 मरीज, अब नहीं

अमरावती/दि.14- मानसून का आगमन होते ही जिले में डेंगू व मलेरिया के मरीजों की संख्या बढने लगी है. जिले में डेंगू के 25 और मलेरिया के 18 मरीज रहने की जानकारी जिला मलेरिया विभाग व्दारा दी गई है. जबकि चिकनगुनिया के अब तक 9 मरीज पाए गए हैं. यह मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए है.
मानसून के आगमन के बाद संक्रामक बीमारिया बढती रहती है. डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए जिला मलेरिया विभाग व्दारा आवश्यक उपाय योजना के साथ अभियान भी चलाया जाता है. साथ ही परिसर को स्वच्छ रखने के लिए जनजागरण भी किया जाता है. लेकिन जिन क्षेत्रों में स्वच्छता का अभाव और मच्छरों का प्रादुर्भाव रहता है वहां संक्रामक बीमारियां फैलती जाती है. अमरावती जिले में अब तक डेंगू के 25 और मलेरिया के 18 मरीज पाए गए हैं. निजी अस्पतालों में आनेवाले मरीजों की संख्या इसमें अलग है. जिन संदिग्ध मरीजों के रक्त नमूने जिला मलेरिया विभाग में जांच के लिए आते है उन्हीं नमूनों की जांच करने के बाद यह आंकडे सामने आते हैं. वर्तमान में सभी दवाखाने हाउसफुल देखे जा रहे हैं. सर्दी, खांसी, बुखार आदि वायरल बारिश के दिनों में सभी तरफ शुरु है. अमरावती मनपा क्षेत्र में स्वच्छता के अभाव में डेंगू और मलेरिया मरीजों की संख्या बढी है. हाल ही में गोपाल नगर में डेंगू के चार मरीज पाए गए हैं. मलेरिया का भी प्रादुर्भाव बढता जा रहा है. इस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला मलेरिया विभाग व मनपा के स्वास्थ्य विभाग व्दारा जनजागरण किया जा रहा है. साथ ही दवाईयों का छिडकाव भी जारी है.

Back to top button