अमरावतीमहाराष्ट्र

विदर्भ में विविध सडक हादसे में 9 लोगों की मौत

सोमवार रहा हादसों का वार

अमरावती/दि.30-विदर्भ में सोमवार 29 अप्रैल को विविध सडक हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई. सोमवार का दिन हादसों का वार रहा. वर्धा के समुद्रपुर तहसील के गिरड गांव के एकही परिवार के दादा, बेटी व नाती की मृत्यु हुई. इसी तहसील के वडगांव शिवर में दो अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो गई तथा दो लोग घायल हो गए. बुलडाणा के सुलतानपुर तहसील के एक व्यक्ति की कार एक्सीडेंड में मौत हो गई. अन्य एक घटना में दुग्ध व्यवसायी की मौत तथा वर्धा जिले के आर्वी के दूल्हे की करंट लगने से मृत्यु हो गई.

Back to top button