अमरावती

लोटांगण मार्ग में अर्पित किए 9 क्विंटल गेंदे के फूल

500 साल की परंपरा में पहली बार बिछाए पुष्प

* स्नान के लिए नप ने उपलब्ध कराया टैंकर
परतवाडा/दि.1– अचलपुर के बालाजी के लोटांगण दौरान लोटांगण मार्ग में 9 क्विंटल गेंदे के फूल अचलपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष ने अर्पित किए. पिछले 500 साल की परंपरा में पहली बार गेंदे के फूल लोटांगण मार्ग में बिछाए गए. नप पूर्व उपाध्यक्ष अनिल पिंपले ने अपने खेत के फूल नि:शुल्क उपलब्ध कराए थे. जीवनपुरा निवासी 60 से 70 महिलाओं ने यह फूल कल्पकता से लोटांगण मार्ग पर बिछाए थे. इन महिलाओं को कोई मुआवजा न लेकर सेवा दी. अचलपुर के जीवनपुरा स्थित बालाजी मंदिर को लगभग 500 साल का इतिहास है. तब से कोजागिरी के दूसरे दिन प्रात: इस बालाजी मंदिर को लोटांगण करने की परंपरा है. भक्तगण सुबह से लोटांगण आरंभ करते है. लोटांगण के लिए लगभग सवा किलोमीटर का कच्चा लोटांगण मार्ग निर्धारित है. लोटांगण करनेवाले भक्तों को एक पक्का मार्ग उपलब्ध हो इसके लिए अनिल पिंपले ने अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू से मांग की थी. जिसके बाद करीब 6 करोड रुपए अपेक्षित खर्च का सीमेंट कांक्रीट रोड विधायक बच्चू कडू के प्रयास से लोटांगणकर्ताओं की सेवा में उपलब्ध होगा.

* स्नान के लिए टैंकर का पानी
हर साल परंपरा के अनुसार भक्त लोटांगण करते हुए बिच्छन नदी घाट पर प्रवेश करते है. वहां उनके स्नान के लिए अचलपुर नगर परिषद की ओर से टैंकर द्वारा पानी उपलब्ध कराया गया. परिसर स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था की ओर नगर परिषद द्वारा विशेष ध्यान दिया जाता है. इसमें बीट जमादार वानखडे का कार्य उल्लेखनिय होता है. इस कार्यक्रम के लिए परिसर के नागरिकों ने भीड की थी.

Related Articles

Back to top button