अमरावतीमहाराष्ट्र

पोटे कॉलेज के 9 विद्यार्थी प्रसिद्ध कन्स्ट्रक्शन कंपनी में

प्लेसमेंट विभाग की सफलता

अमरावती /दि.16– पी आर. पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप ने सतत अधिकाधिक कॅम्पस ड्राईव्ह आयोजित कर विद्यार्थियों को रोजगार देने प्रयत्न किये हैं. इसी के तहत पी. आर. पोटे पाटील कॉलेज ऑफ इंजिनीरिंग अँड मॅनेजमेंट के ट्रैनिंग अँड प्लेसमेंट विभाग द्वारा एच. एस. एम. एडीफाईस कन्स्ट्रक्शन प्रा. लि. इस प्रख्यात कंपनी के कॅम्पस ड्राईव का आयोजन सिव्हिल इंजिनीरिंग के विद्यार्थियों हेतु किया. जिसमें 89 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज की.

कंपनी ने विविध स्तर पर विद्यार्थियों के इंटरव्यू लिये. प्रक्रिया पश्चात श्रेया खोडस्कर, साक्षी गायकवाड, अभिजित अंधारे, जान्हवी मेश्राम, संस्कृती येओकार, यश जावरकर, हिमांशू मेश्राम, ऋषिकेश निवाने, प्रज्वल पोकले आदि 9 छात्र-छात्राओं का समावेश है. एच. एस. एम. एडीफाईस कन्स्ट्रक्शन प्रा. लि. हि कंपनी गत चार वर्षो से पी. आर. पोटे पाटील कॉलेज ऑफ मॅनेजमेंट, अमरावती में कॅम्पस ड्राईव्ह के लिए आती रही है. उसी प्रकार पी. आर. पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप युवकों को रोजगार देने में अग्रणी रहा है. विविध बहुराष्ट्रीय कंपनीज जैसे टी. सी. एस., कॅपजेमिनी, कॉग्निझंट, ऍसेनचर, विप्रो, झेन्सार, इन्फोसिस, पर्सिस्टन्ट, एल अँड टी इन्फोटेक, इन्फोसेप्ट, पॅरेन्ट पे, कोलाबेरा, ग्लोबल लॉजिक, टेक महिंद्रा, केपीआयटी, एच. सी. एल., ग्लोबलीया सॉफ्ट, एडीपी, सम्यक इन्फोटेक, सेलेबल टेकनॉलॉजिज, डीएसपीएल, निओसोफ्ट, आरवाडे इन्फ्रास्ट्रक्चर, विप्रो पारी प्रा. लि., आर. डी. सी. काँक्रिट प्रा. ली., परफीशीयंट, डी मार्ट कंपनीज का समावेश हैं. कॅम्पस ड्राईव्ह के यशस्वी नियोजन हेतु ट्रैनिंग अँड प्लेसमेंट प्रमुख प्रा. मोनिका जैन, प्रा. सुहास पवार संपूर्ण ट्रैनिंग अँड प्लेसमेंट विभाग की टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है.

Related Articles

Back to top button