अमरावती

पोटे मवि के 9 विद्यार्थियों का प्रसिध्द कंपनियों में चयन

कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के हैं सभी विद्यार्थी

अमरावती/ दि. 14- स्थानीय पीआर पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट की बैच 2023 कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी यश लोखंडे, अब्दुल खान, राहुल विरघट आदि काले की इन्फोसेप्ट, गौरी तायडे व स्वरूप धोेटे की पैरेंट पे उसी प्रकार आदित्य काले, रोशन दभाडे, अक्षा थामके,ऋषिकेश कापडी की टेक महिंद्रा नामक बहुराष्ट्रीय कंपनियों में उपरोक्त 9 विद्यार्थियों का चयन हुआ है.
इस वर्ष के शैक्षणिक सत्र में अभी तक 110 से अधिक कंपनियों के कैम्पस ड्राइव व्हर्चुअल तथा कॉलेज में संपन्न हुए, जिनमें अभी तक विद्यार्थियोंं को 545 से अधिक जॉब आफर मिले है. विद्यार्थियों के कैम्पस प्लेसमेंट में सहायक रहनेवाली सभी प्रकार की ट्रेनिंग विद्यार्थियों को फिनिशिंग स्कूल द्बारा सभी को मुफत दी जाती है. जिसमें अ‍ॅप्टीट्यूड, रिसोनिंग, इंग्लिश कम्युनिकेशन, ग्रुप डिस्कशन, रिज्यूम तैयार करना, उसी प्रकार इंटरव्यूह की तैयारी का भी समावेश है. विद्यार्थियों को भी इंजीनियरिंग के सेंकंड ईयर से ही कैम्पस रिक्रुटमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है. चयन हुए सभी विद्यार्थियों व उनके पालकों की प्रतिक्रिया ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के लिए अतिशय उर्जादायी थी. पालको का विश्राम ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग ने सच साबित करके दिखाया. इसलिए पालकों ने अभिनंदन करके शुभकामनाएं दी. सभी चयन हुए विद्यार्थियों का कार्पोरेट डीन प्रा. मोनिका जैन, प्राचार्य डॉ. डी.टी. इंगोले, उपप्राचार्य डॉ. मो.जुहेर, विभाग प्रमुख प्रा. विवेक कुटे व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफीसर प्रा. प्रशांत ठोंबरे, प्रा. समित सगने, प्रा. मंंगेश निचत उसी प्रकार शिक्षक व शिक्षकेत्तर वर्ग ने अभिनंदन करते हए सभी विद्यार्थियों को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button