सिपना अभियांत्रिकी के 9 विद्यार्थियों का क्वालिटी कियोक्स टेक्नो में चयन

अमरावती/दि.22– सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय के 9 विद्यार्थियों का कैम्पस प्लेसमेंट में चयन हुआ है. इन छात्रों का चयन क्वालिटी कियोक्स टेक्नोलॉजी में हुआ है. सिपना अभियांत्रिकी व तकनीकी महाविद्यालय के संगणकशास्त्र अभियांत्रिकी के शिलाज पटवर्धन, दिग्विजय मिश्रा, श्रावणी मेश्राम, सूचना व तकनीक विभाग की रक्षा रामावत, गुंजन खटवानी, यश शापाने, परमाणु व दूरसंचार विभाग की सायली गलगलीकर, पार्थ कठाने, प्रसाद वानखडे का क्वालिटी कियोक्स मुंबई में चयन किया गया. आईआईटी मुंबई के इंजीनियर्स द्वारा स्थापित यह प्रसिद्ध कंपनी बैंकिंग, फायनांन्शियल, सर्विसेस, टेलिकॉम, ऑटोमोबाइल, इन्शुरन्स, रिटेल, ई-कॉमर्स क्षेत्र में डिजिटल क्वॉलिटी सेवा उपलब्ध कर रही है. देश के रिलायन्स इंडस्ट्री, रिलायन्स जिओ, टोयोटा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक, कोटक बैंक, सिटी बैंक और विदेश की 10 ख्यातनाम कंपनी के ग्राहक है. भारत, दुबई, मलेशिया, सिंगापुर के साथ 20 देश की शाखा के माध्यम से कार्य सेवा दे रहे है. संस्था के अध्यक्ष जगदिशभाउ गुप्ता, प्राचार्य डॉ.संजय खेरडे के मार्गदर्शन में डॉ. स्वप्नील पोतदार, डॉ. निकिता गुप्ता, प्रा. गणेश गोविंदवार, प्रा. मंगेश डंबाले ने विशेष प्रयास कर सफलता प्राप्त की.