कल विदर्भ में 9 हजार 748 संक्रमित मिले

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – गत रोज विदर्भ में 9 हजार 748 नये संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं इलाज के दौरान 218 मरीजों की मौत हुई. वहीं एक दिन के दौरान 12 हजार 872 मरीजों को कोविड मुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. विदर्भ में अब कई जिलों में संक्रमणा की रफ्तार कम हो रही है तथा बडी संख्या में मरीज कोविड मुक्त हो रहे है. इसे एक तरह से राहत वाली स्थिति माना जा रहा है.
गत रोज नागपुर जिले में 2 हजार 332, अमरावती में 1 हजार 92, अकोला में 867, बुलढाणाा में 1 हजार 143, यवतमाल में 710, वाशिम में 428, भंडारा मेें 309, गोदिंया में 626, गडचिरोली में 385, चंद्रपुर में 1 हजार 49 तथा वर्धा में 607 नये संक्रमित मरीज पाये गये इसके साथ ही विदर्भ क्षेत्र में कोविड संक्रमितों की कुल संख्या 9 लाख 94 हजार 457 पर जा पहुंची है. जिसमें से अब तक 17 हजार 171 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं 8 लाख 70 हजार 678 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है.
यहा यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विदर्भ क्षेत्र के कई जिलों में अब रोजाना पाये जाने वाले संंक्रमितों की संख्या घट रही है तथा कोविड मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ रही है. साथ ही कोविड संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों की संख्या भी अब काफी हद तक नियंत्रण में है. जिससे प्रशासन को काफी हद तक दिलासा मिल रहा है. किंतु यवतमाल जिले में कोविड संक्रमितों की मौत के मामले अब भी लगातार बढ रहे है. गत रोज 24 घंटे के दौरान यवतमाल जिले में 27 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही यहा पर कोविड संक्रमण की वजह से मरने वालों की आंकडा 1 हजार 571 पर जा पहुंचा है. साथ ही यवतमाल जिले मेें इस समय 6 हजार 164 एक्टीव पॉजिटिव मरीज है.
-
विदर्भ क्षेत्र की जिलानिहाय स्थिति
जिला संक्रमित कुल संक्रमित कोविड मुक्त मौते
नागपुर 2,532 4,56,380 4,04,702 8,325
अमरावती 1,092 58,548 66,527 1,179
यवतमाल 710 65,173 57,407 1,572
अकोला 867 47,797 40,148 837
बुलढाणा 1,143 73,878 68,626 490
वाशिम 428 33,441 28,775 348
भंडारा 309 56,687 51,081 1,000
गोदिंया 626 38,674 34,005 616
गडचिरोली 385 26,369 22,002 575
चंद्रपुर 1,049 74,363 61,516 1,165
वर्धा 607 43,179 35,889 1,072