अमरावतीमहाराष्ट्र
9 वर्षीय आयराह फातिमा ने रखा पहला रोजा

चांदूर बाजार/दि.21 – चांदूर बाजार तहसील के सिरजगांव बंड निवासी अब्दुल कबीर की पोती और शिक्षक मोहम्मद इलयास अहमद की बेटी आयराह फातिमा मोहम्मद इलयास अहमद ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा. जिससे पूरे परिवार में खुशी का वातावरण है. परिवार के और सभी मामा-मामी ने बच्ची को सफल जीवन की मनोकामनाएं दी और जीवन में आगे बढ़ने की दुआ दी.