पीडीएमसी की मदर्स मिल्क बैंक की स्थापना के 9 वर्ष पूर्ण
20 मिली से शुरू होकर अब 2 हजार मिली तक पहुंचा सफर

* नवजात बच्चों के लिए मिल्क बैंक बना वरदान
* स्थापना दिवस पर गणमान्यों ने की सराहना
अमरावती/ दि. 7 – रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन द्बारा स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थापित मां के दूध की बैंक को स्थापित हुए आज 9 वर्ष पूरे हो गये है तथा 20 मिली के दैनिक संकलन से शुरू होेकर आज इस मिल्क बैंक ने दैनिक संकलन 2 हजार मिली यानी दो लीटर तक पहुंचा गया है. साथ ही इस प्रोजेक्ट द्बारा अब तक 14 हजार के आसपास जरूरतमंद नवजात शिशुओं को यहां पर संकलित मां के दूध की आपूर्ति की गई है. इस आशय की जानकारी आज इस मिल्क बैंक के वर्धापन दिवस पर आयोजित समारोह में दी गई.
डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ने चलनेवाले मध्य भारत के पहले मदर्स मिल्क बैंक के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में अस्पताल के डीन डॉ. अनिल देशमुख, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा माधवी करवा, सचिव कविता मोहता, उपाध्यक्ष रश्मी नावंदर, जिलाध्यक्ष उषा राठी, सचिव किरण मूंधडा, विदर्भ उपाध्यक्ष संध्या केला, पूर्व जिलाध्यक्ष रेणु केला, पूर्व अध्यक्ष संगीता टवानी, सुनीता राठी, डॉ. आभा लाहोटी, रोटरी क्लब इन्क्लूव के चेयरमैन आनंद दशपुते, रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन के अध्यक्ष श्रीकांत मानकर व पूर्व अध्यक्ष डॉ. किशोर खंडेलवाल, माहेश्वरी पंचायत के कोषाध्यक्ष सुरेश साबू, पीडीएमसी की बालरोग विभाग प्रमुख डॉ. प्रतिभा काले, डॉ. सतीश तिवारी, पीडियाट्रिक असो. के अध्यक्ष पंकज बारब्दे, डॉ. शैलेश जयस्वाल, डॉ. राजेश बुब सहित डॉ. अजय डफले, डॉ. नरेश तायडे, डॉ. नीलेश पाचकवडे, डॉ. आदित्य टांक की प्रमुख उपस्थिति रही.
इस अवसर पर बताया गया कि 9 वर्ष पूर्व स्थापित मां के दूध की बैंक में 8 स्त्रीरोग विशेषज्ञों के जरिए दूध संकलन का कार्य किया जाता है तथा दूध दाता माताओं की सुविधा के लिए एक वैन शुरू की गई है. जो दूध दाता मां के घर जाकर दूध संकलन का कार्य करती है. इसके साथ ही डा. हेमंत मुरके अस्पताल में सैटेलाइट सेंटर भी शुरू किया गया है. इसके अलावा डागा हॉस्पिटल (नागपुर), सावंगा मेडिकल कालेज (वर्धा), जलगांव एवं यवतमाल मेडिकल कॉलेज सहित शिलांग (मेघालय) के अस्पताल हेतु अब पीडीएमसी की मदर्स मिल्क बैंक एक ट्रेनिंग सेंटर बन गया है.
विशेष उल्लेखनीय है कि इस मिल्क बैंक से जरूरतमंद बच्चों को दूध उपलब्ध कराने हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जाता.् साथ ही यहां समय- समय पर नये बे्रस्ट पंप की जरूरत पडती है. जिसके चलते स्वप्निल नंदकिशोर राठी द्बारा उच्च गुणवत्ता वाला नया पंप दान किए जाने पर स्वप्निल राठी का सत्कार करने के साथ ही नये पंप का लोकार्पण भी किया गया.
इस अवसर पर पीडीएमसी के डीन डॉ. अनिल देशमुख ने इस प्रोजेक्ट व रोटरी के कार्यो की प्रशंसा की. साथ ही संपादक अनिल अग्रवाल ने यथोचित मार्गदर्शन करते हुए इस कार्य के प्रचार एवं प्रसार हेतु कार्य संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
दूध दान करने की इच्छुक महिलाएं कर सकती हैं संपर्क
इस प्रकल्प के समन्वयक व पूर्व असिस्टेंट गवर्नर सुभाष यादव एवं डॉ. राजेश बूब ने बताया कि, दूध दाताओं महिलाओं की सुविधाओं के लिए एक वैन शुरू की गई है. जो घर पर जाकर दूध संकलन का कार्य करती है. ऐसे में दूध दान करने की इच्छुक रहनेवाली माताएं 8767547033 इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकती हैं.