अमरावतीमुख्य समाचार

9 दिन में 89 एफआईआर, 95 पर कार्रवाई

जमावबंदी आदेश का उल्लंघन

* मास्क न पहनने वाले 31 पर यातायात पुलिस ने ठोका जुर्माना

अमरावती/ दि.10- कोरोना महामारी के बढते प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग व्दारा जमावबंदी का आदेश जारी किये है. पिछले 9 दिनों में पुलिस ने 95 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 89 पर एफआईआर दर्ज की हैं. वहीं यातायात पुलिस ने बगैर मास्क पहने घुमने वाले लोगों के खिलाफ अभियान छेडते हुए 31 लोगों पर जुर्माना ठोकने की कार्रवाई की.
लगातार कोरोना महामारी शहर समेत जिलाभर में अपने पांव पसार रही है. कोरोना महामारी से निपटने और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग व्दारा शहर में जमावबंदी आदेश लागू किये है. पांच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर खडे नहीं रह सकते. निर्धारित किये गए वक्त से ज्यादा समय तक दुकान खुली नहीं रखी जा सकती. लागू किये गए कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस विभाग व्दारा 1 से 9 जनवरी के बीच 89 एफआईआर दर्ज करते हुए 95 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं. कोरोना महामारी के संक्रमित मरीजों की संख्या पर अंकुश लगाने और रोकथाम उपाय के अनुसार मुंह पर मास्क पहनना बहुत जरुरी है. मास्क पहनने के आदेश सख्त किये गए है. इसके बाद भी नागरिक बगैर मास्क के ही शहर में खुलेआम घुम रहे है. जिससे कोरोना महामारी के लिए पोषक वातावरण निर्माण हो रहा है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए यातायात पुलिस विभाग भी सतर्क हो गई है. पुलिस ने अभियान छेडते हुए चौक चौराहों पर बगैर मास्क पहने घुमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरु की है. इस बीच पुलिस ने 31 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button