अमरावतीमहाराष्ट्र

90 साल पुराने कडू नीम के पेड को कटाई के लिए बताया 15 साल का

उच्च न्यायालय की नोटिस से हडकंप, अनेकों की गिरफ्तारी की संभावना

गुरुकुंज मोझरी /दि.19 – आम नागरिकों को नल कनेक्शन के लिए और साधे काम के लिए चक्कर मारने पडते है, लेकिन गुरुदेव नगर ग्रामपंचायत ने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज द्वारा वृक्षारोपण किये 90 साल के पुराने कडू नीम के पेड की कटाई करने की अनुमति दे दी. इस प्रकरण में उच्च न्यायालय की नोटिस से हडकंप मच गया है. 1985 में उपविभागीय राजस्व अधिकारी चांदूर रेल्वे द्वारा मंजूर किये सर्वे नंबर 20/1 अभिन्यास के सर्विस रोड की अज्ञात व्यक्ति ने प्लॉट की जगह दिखाकर अनेक प्लॉट की अवैध खरीदी-बिक्री की. इस बात की जांच न करते हुए ग्रामपंचायत में नमूना 6 में फेरफार कर लिया.
ऐसे ही एक प्रकरण में गुरुदेव नगर के एक अतिक्रमणधारक ने ग्रामपंचायत को पेड तोडने की अनुमति 25 मई 2024 को मांगी. ग्रामपंचायत ने उसी दिन कोई विचार न करते हुए 16 वर्ष पुराने इस पेड को 16 फुट चौडाई रहते हुए किसी भी तरह का कृषि विभाग केंद्र अथवा पंजाबराव कृषि विद्यापीठ से राय न मांगते हुए पेड को केवल 15 वर्ष का रहने की खोज लगाकर एनओसी दे दी और उस पर न जावक नंबर डाला और ना ही इस बाबत मासिक सभा में चर्चा की. साथ ही राष्ट्रीय महामार्ग से 12 मीटर दूरी तक निर्माणकार्य को गुरुकुंज में पाबंदी रहते हुए भी अवैध रुप से अनुमति दे दी. इस पेड पर गत वर्ष नवंबर माह में एक अनियंत्रित ट्रक पलटी होकर भीड गया था. ट्रक पीछे घर में न जाते हुए पेड में फंस गया. इस कारण भारी अनर्थ टल गया. लेकिन पेड की कटाई करने की अनुमति मांगते समय पेड के कारण ही ट्रक की दुर्घटना हुई, ऐसा दिखावा अतिक्रमणधारक ने किया. इस सभी पृष्ठभूमि की जानकारी रहते हुए भी और नागरिकों द्वारा इस पेड को तोडने का विरोध करने के बावजूद ग्रामपंचायत व वनविभाग ने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज द्वारा रोपित किये इस कडू नीम के विशाल पेड को तोडने की अनुमति दे दी. 4 जनवरी को इस पेड को तोड दिया गया. अब यह मामला मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में जाने से वनविभाग सहित अवैध कार्य करने वाले आरोपियों में हडकंप मच गया है. दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

Back to top button