अमरावतीमहाराष्ट्र
90 वर्ष की खुद्दार मातृशक्ति

अमरावती – कॉटन मार्केट रोड पर पिछले 30 वर्षों से सडक किनारे बैठकर सीजन के अनुसार फलों की विक्री करती यह मातृशक्ति 90 बरस की हो चली है. उन्होंने नाम नहीं बताया. जबकि परिसर के लोग बताते हैं कि, यहीं बैठकर गुजर बसर करने वाली यह वृद्धा आत्मनिर्भरता का संदेश देती है. महिला दिवस पर ऐसी मातृशक्ति को परिसर के सभी नमन करते हैं.