अमरावती/ दि.22 – पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा बारिश होने के कारण अमरावती जिले का 1 बडा, 7 मध्यम और 46 लघु ऐसे कुल 54 जलाशय में औसतन जलभंडारण 91.02 फीसदी है. पिछले वर्ष इसी समय 22 अक्तूबर 87.87 प्रतिशत था. इस बार जिले के सभी जलाशय लबालब भर गए है. इसमें अपर वर्धा जलाशय 100 फीसदी भरा हुआ है. बाकी अन्य जलाशयों में भी काफी पानी है. इसके कारण इस वर्ष खेती, औद्योगिक व पीने के पानी की समस्या निर्माण नहीं होगी, ऐसा जलसंधारण विभाग का कहना है.
जिले में 1 बडा, 7 मध्यम और 46 लघु जलाशय हैं. इन जलाशय के पानी पर सिंचाई, पीने का पानी निर्भर है. पिछले दो-तीन वर्ष जिले में आयी बारिश के कारण जलाशय पूरी तरह से नहीं भर पाये थे. जिस जलाशय में पानी उपलब्ध था, वह जलाशय भी फरवरी माह में सूख गए थे. इसके कारण मवेशियों के चारे व पानी की समस्या गंभीर हो गई थी. इसके अलावा पीने के पानी के लिए भी लोगों को यहां-वहां भटकना पड रहा था. इस बार मान्सून वक्त पर आया था और बीच बीच में लगातार मुसलाधार बारिश होती रही. कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि हुई. लगातार पानी की आवक शुरु रहने से पिछले पांच वर्षों की तुलना में इस बार सभी जलाशय ओवर फ्लो हुए है.
जिले का जलस्तर
अपर वर्धा 100 प्रतिशत
शहानुर 98.61 प्रतिशत
पुर्णा 97.31 प्रतिशत
सापन 98.13 प्रतिशत
पांढरी 32.74 प्रतिशत
बोर्डी नाला 27.44 प्रतिशत