अमरावती

जले में लम्पी का 92.32% टीकाकरण पूर्ण

पशु संवर्धन विभाग का अभियान

4.15 लाख पशुधन को दिए डोज
अमरावती/दि.17- लम्पी रोग के बढ़ते प्रकोप के नियंत्रण के लिए पशु संवर्धन विभाग द्वारा तत्काल संपूर्ण जिले में प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान शुरु किया गया है. अब तक 92.32 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण हुआ है. शहर और ग्रामीण इलाकों सहित जिले में अब तक 4 लाख 50 हजार गौवंश में से 4 लाख 15 हजार 474 पशुधन का टीकाकरण पूर्ण किया गया है. टीकाकरण में चिखलदरा तहसील अग्रसर है. इस तहसील में अब तक 41 हजार 653 पशुधन का टीकाकरण किया गया है.
जिले में लम्पी का प्रादुर्भाव सर्वप्रथम मेलघाट में पाया गया था. लम्पी का प्रादुर्भाव रोकने के लिए पशुसंवर्धन विभाग द्वारा जिले की सभी तहसीलों में प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान शुरु किया गया. लम्पी टीकाकरण को इसके लिए प्राथमिकता दिए जाने की जानकारी पशु संवर्धन विभाग के उपायुक्त डॉ.संजय कावरे ने दी. उन्होंने बताया कि जिले में 4640 बाधित पशुधन की संख्या है. वर्तमान स्थिति में मेलघाट के धारणी और चिखलदरा तहसील में लम्पी का प्रकोप अधिक है. जिले की 14 तहसीलों के 930गांवों में लम्पी का प्रकोप है. 16 दिसंबर की आंकड़ेवारी के अनुसार 35 हजार 586 पशुधन बाधित हुए हैं. इस पर नियंत्रण करने के लिए आवश्यक सावधानी बरती जा रही है. लम्पी के टीकाकरण के लिए एलएसएस सहित सभी की सहायता ली जा रही है. जिले में अब तक 4 लाख 15 हजार 474 पशुधन का टीकाकरण हुआ है. सबसे अधिक टीकाकरण 41 हजार 656 चिखलदरा तहसील में पूर्ण हुआ है और सबसे कम 21,200 टीकाक़रण भातकुली तहसील में हुआ है.
तहसीलनिहाय हुआ टीकाकरण
अचलपुर तहसील 33800, अमरावती 32400, अंजनगांव सुर्जी 25300, चांदुर बाजार 29000, चांदूर रेल्वे 26035, चिखलदरा 41656, दर्यापुर 30796, धारणी 33933, मोर्शी 33206, नांदगांव खंडेश्वर 29061, तिवसा 21816, वरुड 29974, धामणगांव रेल्वे 27577 और भातकुली तहसील में 21100 पशुधन का टीकाकरण हुआ है.

Related Articles

Back to top button