अमरावती

वलगांव में जलापूर्ति के लिए 92 लाख की निधि मंजूर

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के प्रयास सफल

अमरावती/दि.2 – जिले के बाढग्रस्थ पुर्नवसित गांव में विविध सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिले की पालकमंत्री तथा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर व्दारा प्रयास किए गए थे. जिसमें जिला अंतर्गत वलगांव बाढग्रस्त गांव में जलापूर्ति योजना के लिए 92 लाख 85 हजार 500 रुपए की निधि मंजूर की गई. जिसे राजस्व विभाग व वनविभाग व्दारा प्रशासकीय मान्यता भी दी गई.
जिले में अतिवृष्टि व बाढ से बाधित गांव में आवश्यक सुविधा निर्माण हो इसके लिए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की उपस्थिति में समीक्षा बैठक बुलायी गई थी. उसके पश्चात वलगांव में जलापूर्ति की सुविधा के लिए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने प्रयास किए. जिसमें उनके व्दारा किए गए प्रयास सफल रहे.
जल्द ही प्राप्त निधि से जलापूर्ति के कार्य पूर्ण किए जाएंगे. जिला परिषद ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रशासकीय मान्यता अनुसार प्रस्तावित कामों की निविदा तत्काल निकालकर काम पूर्ण करे ऐसे आदेश महसूल व वनविभाग व्दारा दिए गए तथा जलापूर्ति योजना के कार्य समय पर पूर्ण किए जाए ऐसे निर्देश पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों को दिए.

Related Articles

Back to top button