अमरावती/दि.07– महानगरपालिका ने कबाड बेच 92 लाख 47 हजार प्राप्त किए है. सबसे ज्यादा कबाडा राजापेठ के गोदाम से निकला. 1 लाख 18 हजार किलो मिश्रित कबाड बेचे जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि दमकल विभाग को कबाड बेचने से 10 लाख 21 हजार रूपए प्राप्त हुए. मनपा की आमदनी का जरिया सीमित हो गया है. लोगों ने संपत्तिकर में वृध्दि के कारण उसका भुगतान रोक रखा है. ऐसे में सांस्कृतिक भवन से ही मनपा को रॉयल्टी के रूप में आमदनी हो रही है.
तत्कालीन मनपा आयुक्त ने संस्था का बडे प्रमाण में यहां-वहां फैला कबाड बेचने निविदा प्रक्रिया कर सामाग्री बेचना आरंभ किया. विविध विभागों में हजाराेंं किलो कबाड पडा था. ऐसे ही कई वाहन भी अनेक वर्षो से बेकार पडे थे. उनमें पानी जमा होकर मच्छर तैयार हो जाते. इसलिए कबाड से निजात पाने प्रक्रिया कर बिक्री की गई. इससे विविधि विभागों के कार्यालय में जगह भी रिक्त हो गई. कर्मचारी कहते सुने गये कि अब खुली हवा में सांस लेने का अहसास हो रहा है.
चार्ट
वस्तु का विवरण कीमत लाख में
राजापेठ भंगार मिक्स मटेरियल 46.4÷
फायर ब्रिगेड 10.21
एल अॅण्ड टी पोकलैंड 3.3÷
डीपी आर 2006 रोड रोलर 2.81
स्क्रॅप प्लास्टिक मिक्स मटेरियल 3.59
हायड्रोलिक ऑटो 7.44
मोबाइल टॉयलेट 69.00
बॉबकट 3.24
अॅम्बुलन्स व ट्रॅक्टर 1.59
जेटिंग मशीन 4.08
कॉम्पेंक्टर 9.02