अमरावतीमहाराष्ट्र

नि:शुल्क ह्दयरोग जांच शिविर का 92 मरीजों ने लिया लाभ

नगर नवदुर्गा मंडल का आयोजन

* 28 सालों की परंपरा
चांदूर रेल्वे/दि.4-विगत 28 सालों से शहर के नगर नवदुर्गा मंडल की ओर से शहर के सिनेमा चौक में घटस्थापना कर दुर्गा माता की मूर्ति विराजित की जाती है. नवरात्रोत्सव में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ सामाजिक उपक्रम भी लिए जाते है. इस वर्ष भी मंडल की ओर से आज सुबह 10 बजे शहर के सिनेमा चौक स्थित रामदेव बाबा मंदिर में संत अच्युत महाराज अस्पताल के हृदय रोग तज्ञ डॉ. अनुप डोंगरे, डॉ. श्रीराम राठी, के मार्गदर्शन में नि:शुल्क ह्दयरोग जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 92 मरीजों ने हृदयरोग, बीपी, शुगर, इसीजी की निशुल्क जांच करवाई. शिविर दौरान सविता सायनारे, प्रज्ञा देवले, मीनाक्षी चौबे, सीमा दुर्वे, निर्मला उईके, शैलेश बोरकर का सहयोग मिला. शिविर को सफल बनाने के लिए मंडल के अध्यक्ष मनीष मुंदडा, संजय उज्जैनकर, सतीश जयस्वाल, प्रशांत माकोडे, सुनील राऊत, बंडू आठवले, सचिन चंदाराणा, गुड्डू शर्मा, अभिजीत तिवारी, दिनेश मारोटे, गोलू जालन, वैभव पांडे, तथा मंडल के सभी सदस्यों ने प्रयास किए.

Back to top button