अमरावती

5 दिन में 92 हजार परीक्षा आवेदन

4 फरवरी से ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ

  • शीतकालीन परीक्षा में विषम सत्र का समावेश

अमरावती/दि.10 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ ने इस वर्ष से शुरु की गई ऑनलाइन परीक्षा अर्जी प्रक्रिया को विद्यार्थियों ने अच्छा प्रतिसाद दिया है. पिछले 5 दिनों में 92 हजार विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा अर्जी भरने की नोंद परीक्षा विभाग ने की है. यह प्रक्रिया 12 फरवरी तक चलेगी. विद्यार्थियों ने निर्धारित समय में ऑनलाइन परीक्षा अर्जी पेश करनी चाहिए, इस तरह का आह्वान किया गया है. ऑनलाइन परीक्षा आवेदन व नामांकन यह इस बार विद्यापीठ के नए उपक्रम साबित हुए है. सभी शाखाओं के पाठ्यक्रमों को रहने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा अर्जी भरना बंधनकारक किया है. ऑनलाइन परीक्षा अर्जी किसी भी सायबर कैफे से भरते आयेगी, इस तरह आसान व्यवस्था की गई है. विद्यापीठ ने पोर्टल पर ऑनलाइन परीक्षा अर्जी उपलब्ध की है. तो ऑपलाइन अर्जी महाविद्यालय में विद्यार्थियों को जमा करनी पडेगी. 5-10 मीनट में ऑनलाइन अर्जी विद्यार्थी भर सकते है, ऐसी व्यवस्था की गई है. शीतकालीन 2020 परीक्षा के लिए कला, वाणिज्य, विज्ञान, अभियांत्रिकी, फार्मसी और अन्य पदवी, पदव्युत्तर पाठ्यक्रमोंं की 1, 3, 5, 7 व 9 ऐसे विषम सत्र के विद्यार्थिंयों के ऑनलाइन परीक्षा अर्जी स्वीकारी जा रही है. ऑनलाइन परीक्षा आवेदन विद्यापीठ के आईसीआर की ओर से लर्निंग स्पायरल के माध्यम से विद्यापीठ के पोर्टल पर उपलब्ध की गई है. विषम सत्र के विद्यार्थियों की तकरीबन ढाई लाख विद्यार्थी संख्या है. अब तक 40 प्रतिशत विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा अर्जी दी है.

  • परंपरागत हरे रंग की परीक्षा अर्जी अब समय बाह्य हुई है. यूजीसी को बदलते समय के अनुसार ऑनलाइन कारभार अपेक्षित है. उसके अनुसार विविध प्राधिकरण की मान्यता के बाद ऑनलाइन परीक्षा अर्जी व नामांकन इस वर्ष से शुरु किये गए है. विद्यार्थियों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.
    – हेमंत देशमुख,
    संचालक, परीक्षा व मूल्यांकन बोर्ड

    अमरावती विद्यापीठ.

Related Articles

Back to top button