अमरावतीमहाराष्ट्र

चलते ट्रक का पीछा कर ड्राईवर से लूटे 92 हजार रूपए

6 घंटे में पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार

अमरावती/दि.05– चलते ट्रक का दुपहिया वाहन के जरिए पीछा करने के साथ ही ट्रक को बीच रास्ते में अडाकर ड्राईवर से 92 हजार रूपए की नगद रकम लूट लेनेवाले 4 आरोपियों को ग्रामीण अपराध शाखा व कुर्‍हा पुलिस के दल ने 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया. साथ ही उनके पास से वारदात में प्रयोग दो दुपहिया वाहनों सहित ट्रक ड्राईवर से लूटी गई रकम भी जब्त किए गये.

इस संदर्भ में मिली गई जानकारी के मुताबिक प्रमोद पांडुरंग भोयर (42, इंदिरानगर चां. रे.) विगत शनिवार 3 फरवरी को ट्रक क्रमांक एम.एच.27/ बी.एक्स-9560 लेकर वर्धा जिले के आर्वी में ढेप खरीदने हेतु गये थे और वहां से ढेप खरीदकर शाम 7 बजे के आसपास कौंडण्यपुर मार्ग से चांदुर रेल्वे की ओर जा रहे थे. कभी कौंडण्यपुर के निकट दो दुपहिया वाहनों पर आए चार युवकों ने ट्रक को रूकवाने का प्रयास किया और ट्रक चालक द्बारा ट्रक नहीं रोके जाने पर ट्रक का लगातार पीछा करते हुए उसे बीच रास्ते में रूकवाया. पश्चात चारों युवक ट्रक की कैबिन में घुसे और चाकू का धाक दिखाते हुए ट्रक चालक की जेब से 92 हजार रूपए की नगद रकम छीनकर भाग गये. जिसके बाद ट्रक चालक ने कुर्‍हा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू की.

जांच के दौरान पुलिस को ट्रक में ढेप लादने वाले नीतेशपुरी नामक युवक पर संदेह हुआ तो पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लिया. जिसने अपने अन्य साथीदारों के नाम बताते हुए कबूल किया कि उसने ही अपने साथीदारों को इस ट्रक को लूटने की टीप दी थी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके तीन साथीदारों को गिरफ्तार किया. वहीं अन्य दो आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड से दूर हैं. पकडे गये चारों आरोपियों के नाम नीतेश उध्दवराव पुरी (24, मनेरी तहसील, आर्वी, जि. वर्धा), करण मुगबेल सिंह बावरी (26), सूरज पदमाकर थूल (21), गोपाल किसनराव दखणे (23, सभी तिवसा निवासी ) बताए गये हैं.

यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक पंकजकुमार कुमावत के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे व कुर्‍हा के थानेदार अनूप वाकडे के नेतृत्व एपीआय सचिन पवार, पीएसआय संजय शिंदे एवं पुलिस कर्मी अनिल निंघोट, हेमंत डहाके, सागर नीमकर व दर्पण मोहोड के पथक द्बारा की गई.

Related Articles

Back to top button