प्रतिनिधि/ दि.२५ अमरावती– कोरोना वायरस की वजह से इस वर्ष करीब दो माह देरी से तबादले की प्रक्रिया जिला परिषद में ली गई. कल अंतिम दिन स्वास्थ्य विभाग के ९२ लोगों के प्रशासकीय व विनंती तबादले किये गये. जिसमें औषध निर्माण अधिकारी १, आपसी ली गई. बीते मंगलवार से यह प्रक्रिया सीईओ अमोल येडगे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाडे की उपस्थिति में ली गई. अब तक विभिन्न विभाग के विनंती व प्रशासकीय २९९ तबादलें किये गये है. चार दिन में पहले दिन पशु, कृषि, वित्त और निर्माण कार्य विभाग, दूसरे दिन सामान्य प्रशासन, पंचायत व माध्यमिक शिक्षा और बकाया पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के तबादलें प्रक्रिया पूरे किये गये. शुक्रवार को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, फार्मसी, स्वास्थ्य सेवक, स्वास्थ्य सहायक इन पदों के तबादले किये गए. इसमें औषध निर्माण अधिकारी में विनंती ४, प्रशासकीय ४ व एक आपसी तबादले लिये गए. स्वास्थ्य सहायक पुरुष प्रशासकीय ६, विनंती ५ ऐसे कुल ११ तबादले हुए. स्वास्थ्य सेवक पुरुष में २४ तबादलें किये गए. साथ ही स्वास्थ्य सेवी महिला प्रशासकीय १९, विनंती १५ तबादलें हुए. स्वास्थ्य सहायक महिला विनंती तबादले १२ लिये गए. इस तरह जिला परिषद में तबादले की प्रक्रिया पूरी हो गई.