अमरावतीमहाराष्ट्र

92 यात्री ले रहे दर्शन व कथा का लाभ

अयोध्या धाम में मंगलाश्री जी की रामकथा

* रामलला की नगरी
* गुरूकृपा सत्संग समिति का आयोजन
अमरावती/दि.15-गुरूकृपा सत्संग समिति द्बारा आयोजित तीर्थ यात्रा कार्यक्रम में अमरावती के 92 श्रध्दालु विशेष रूप से अयोध्या भगवान श्री राम के धाम पहुंचे हैं. वहां मंगलाश्री जी के मुखारविंद से श्री रामचरित मानस नवान्ह पारायण का भी आनंद भाविक ले रहे हैं. गत 24 फरवरी को प्रारंभ हुई यात्रा में विविध धर्मस्थलों का दर्शन होने की जानकारी अशोक जाजू ने दी है.
उल्लेखरीय गुरूकृपा सत्संग समिति निरंतर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है. इस समिति द्बारा शहर के सीतारामदास बाबा पुण्यतिथि अवसर पर एकवीरा देवी प्रांगण में नियमित रूप से कथा का आयोजन किया जाता है. इस धार्मिक अनुष्ठान को भव्य रूप देते हुए समिति द्बारा इस वर्ष अयोध्या दर्शन के साथ भक्तों ने रामनाम का जाप किया.
संत सीताराम दास बाबा की शिष्या मंगला श्री जी के मुख से अयोध्या में 2 से 6 मार्च दौरान 5 दिवसीय श्री रामचरित मानस पारायण का सफल आयोजन हुआ. उसी प्रकार समिति ने जबलपुर में ग्वारी घाट पर नर्मदा स्नान किया. मैहर देवी के दर्शन किए. चित्रकूट गीतांजलि भवन में अतिथि विश्राम किया. अनुसूया माता मंदिर और गुप्त गोदावरी व राम भरत मिलाप स्थल देखने मिले. त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान किया.् अमावस्या को भी विशेष स्नान किए. सभी चौरासी घाट के दर्शन किए गये. काशी विश्वनाथ दर्शन और गंगा स्नान किया गया. अयोध्या में रामलला के दर्शन कर रामचरित नवान्ह पारायण का श्रवण किया.

Back to top button