अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

देहातों से 92 होंगे तडीपार

4 एमपीडीए भी प्रक्रिया में

* एक टोली पर मोक्का
* ग्रामीण पुलिस की चुनाव तैयारी
अमरावती/ दि. 21- विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया कल अधिसूचना जारी होने के साथ प्रांरभ हो रही है. ऐसे में गांव देहात में शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए खाकी ने कदम उठाए है. प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कई नामचीन आरोपियों पर की जा रही है. जिला ्रग्रामीण में 31 थाने आते हैं. इनमें 92 आरोपियों पर तडीपारी की कार्रवाई प्रस्तावित किए जाने का समाचार अमरावती मंडल को सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुआ है. पहलीबार बडे प्रमाण में गुंडों के विरूध्द पुलिस एक्शन लेने जा रही है.
9 पर एमपीडीए
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशाल आनंद के नेतृत्व में गांव देहात में चुनाव के समय शांति और व्यवस्था बनाए रखने खाकी मुस्तैद हुई है. एसपी आनंद के मार्गदर्शन में ग्रामीण के 31 थाना अंतर्गत गुंडे बदमाशों की सूची बनाकर तडीपारी के साथ ही एमपीडीए की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है. जिसमें 9 नामचीनों पर एमपीडीए का प्रस्ताव चल रहा है. 5 आरोपी पहले ही सलाखों के पीछे डाल दिए गये हैं. चार पर प्रक्रिया चलने की जानकारी सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि एक गिरोह पर मोक्का अंतगर्त कार्रवाई होनी है.
782 पर प्रतिबंधात्मक एक्शन
सूत्रों के अनुसार चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण पुुलिस ने व्यापक अभियान छेड दिया है. राज्य और जिले की सीमाओं पर विशेष तलाशी और निगरानी की जा रही है. खास दस्ते तैनात किए गये है. उसी प्रकार अनेक संगीन अपराध दर्ज रहनेवाले आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. जिसकी संख्या 782 रहने की जानकारी देते हुए बताया गया कि 360 बदमाशों पर एक्शन लिया जा चुका है. अन्य अपराधी भी पुलिस के रडार पर हैं.
बॉर्डर पर तलाशी, कडी जांच
गांव देहात को पडोसी जिलो और राज्य को जोडनेवाली सीमा पर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के 7 एवं अन्य 7 ऐसे 14 चेक नाको पर टीमें तैनात की गई है. जो 24 घंटे वहां से गुजरनेवाले वाहनों की जांच, तलाशी ले रहे हैं. इन नाकों पर भोकर बर्डी, रंगु बेली, काटकुंभ, बहिरम, रेडवा, रवाडा, पुसला और खडका, कौंडण्यपुर, देवगांव, शिंगनापुर, नागझिरी, कारला का समावेश हैं. विशाल आनंद ने बताया कि आचार संहिता लागू होते ही अवैध शराब, शस्त्र, नकद रकम और अन्य चीजों की तस्करी रोकने अमरावती ग्रामीण पुलिस हर समय अलर्ट है.

Related Articles

Back to top button