अमरावतीविदर्भ

से.फ.ला विद्यालय में गणेश उत्सव की ९२ वर्ष की परंपरा

१९२९ में पहली बार विद्यालय परिसर में स्थापित किए गए थे श्री गणेश

  • गणशोत्सव ( Ganpati Festival ) के दौरान विविध स्पर्धाओं का हुआ ऑनलाइन आयोजन

धामणगांव रेलवे प्रतिनिधि/ दि.२२ – धामणगांव एज्यूकेशन सोसायटी (Dhamangaon Education Society) द्वारा संचालित सेठ फत्तेलाल लाभचंद हाईस्कूल (Seth Fattelal Benefchand High School)में गणेश उत्सव की पिछले ९२ वर्ष की परंपरा है. १९१४ में स्थापित विद्यालय परिसर में पहली बार श्री गणेश की स्थापना तत्कालीन मुख्यध्यापक शंकर जागेश्वर भागवत द्वारा १९२९ में की गई थी. यह परंपरा आज भी कायम है विद्यालय परिसर में उत्साह के साथ गणेश उत्सव (Ganesh Festival) मनाया जाता है. इसवर्ष विद्यालय में गणेश स्थापना पर्यावरण पूरक मिट्टी से निर्मित गणेश की मूर्ति स्थापित कर की गई. पर्यावरण पूरक गणपति की मूर्ति तैयार करने की भी स्पर्धा ली गई. स्पर्धा में अनकों विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था.
स्पर्धा में प्रथम क्रमांक कक्षा ९ की कृष्णा तिवारी ने प्राप्त किया. तथा दूसरे स्थान पर कक्षा ८ के युग अग्रवाल रहे. तथा तीसरा स्थान कक्षा ९ वीं की गौरी अग्रवाल व युतीका राठी ने प्राप्त किया. कृष्णा तिवारी द्वारा बनायी गई मूर्ति की स्थापना विद्यालय परिसर में की गई. उसी प्रकार प्रोत्साहन पुरस्कार से युतीका राठी, प्रांशु खरव, अमृता चौधरी, नंदिनी मुंधडा, अनुश्री मुकुटे, वैभव गुल्हाने, श्रेया पनपालिया, मुधुरा ठाकरे, चेताली राठी को सम्मानित किया गया. सभी छात्र छात्राओं का से.फ.ला. परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया.
विद्यालय की सभी छात्राओं ने सामाजिक संदेश अपनी मूर्तिकला द्वारा दिया. जिसमें ऑनलाइन शिक्षण,कोरोना संक्रमण का खातमा, मुंह पर मास्क लगाना, सुरक्षित अंतर रखना इन विषयों पर भी विद्यार्थियों ने संदेश दिया. इसके साथ विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन गणेश चित्र सजावट स्पर्धा व रेखाटन रंग स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था. जिसमें कक्षा ५ वीं से १० वीं तक की ५०० छात्राओं ने सहभाग लिया था.
से.फ.ला. हाईस्कूल में १० दिनों तक गणेश उत्सव मनाया जाएगा. जिसमें शासन द्वारा दिए गए निर्देशो का पालन किया जाएगा. गणेश स्थापना के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गणेश चांडक, उपप्राचार्य मनोज हांडे, पर्यवेक्षक गोपाल मुंधडा, विद्यालय के प्रभारी शिक्षक विनाय कडू, प्रशांत शेंडे व से.फ.ला परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे. गणपति स्थापना के अवसर पर बैक राउंड, विद्यालय के कला शिक्षक अजय जिरापुरे ने साकार किए. उसी प्रकार विद्यालय के फलक पर लंबोदर का मनमोहक चित्र का रेखाटन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा.

 

Related Articles

Back to top button