जिले में जलजीवन मिशन का 93 प्रतिशत काम हुआ पूरा
3.69 लाख लोगों को मिले नल कनेक्शन, पेयजल की सुविधा उपलब्ध
अमरावती/दि.8– प्रत्येक नागरिक को पीने हेतु साफ-सुथरा पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा ‘जलजीवन मिशन’ को लागू किया गया है. जिसके तहत ‘हर घर नल, नल से जल’ अभियान के तहत जिले के ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति के कनेक्शन देने का काम चल रहा है और इस अभियान में अब तक अमरावती जिले के 3 लाख 69 हजार 744 घरों को जलापूर्ति कनेक्शन से जोडा गया है, जो इसे लेकर तय किए गए कुल लक्ष की तुलना में 93.02 फीसद है. साथ ही जिला परिषद के जलापूर्ति विभाग के मुताबिक शेष 27 हजार 729 घरों के कनेक्शन आगामी मार्च माह के अंत तक जोड दिए जाएंगे.
* 661 गांवों में चल रहा अभियान
बता दें कि, ‘जलजीवन’ अभियाल के लिए सरकार द्वारा करोडों रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है. जिसके जरिए प्रत्येक गांव और हर घर तक साफ-सुथरा पेयजल पहुंचाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. इसके तहत अमरावती जिले के ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 4 लाख 48 हजार 11 घरों को इस योजना के लिए पंजीकृत किया गया है. इसमें से 22 हजार 752 निजी एवं स्वस्त्रोत कनेक्शन धारक है. साथ ही इस योजना को जिले के 661 गांवों में लागू किया गया है.
* 27,729 लोगों को कनेक्शन मिलना बाकी
जिले में इस समय 27 हजार 729 नल कनेक्शनों को जोडा जाना बाकी है. जिनमें अमरावती तहसील के 237, अंजनगांव सुर्जी के 3,632, भातकुली के 1482, चांदूर बाजार में 6140, चांदूर रेल्वे के 957, चिखलदरा के 658, दर्यापुर के 2656, धामणगांव रेल्वे के 1816, धारणी के 2319, मोर्शी के 2948, नांदगांव खंडेश्वर के 585, तिवसा के 429 व वरुड तहसील के 3942 परिवारों का समावेश है. विशेष उल्लेखनीय है कि, अचलपुर तहसील में 34154 नल कनेक्शन का लक्ष्य तय किया गया था. जहां पर तय लक्ष्य से अधिक 34426 कनेक्शन जोडे गए. जिसके चलते अचलपुर में 100.8 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सका.
* तहसीलनिहाय नल कनेक्शन की लक्ष्यपूर्ति
तहसील लक्ष्य कनेक्शन शेष प्रतिशत
अचलपुर 34,154 34,426 +272 100.8
अमरावती 29,827 29,390 327 98.53
अंजनगांव सुर्जी 24,528 20,916 3,632 95.20
भातकुली 23,924 22,442 1,482 93.81
चांदूर बाजार 39,069 32,929 6,140 94.28
चांदूर रेल्वे 17,736 16,779 957 94.60
चिखलदरा 24,244 23,586 658 97.29
दर्यापुर 34,876 32,220 2,656 92.38
धामणगांव 24,377 22,581 1,816 92.55
धारणी 28,868 26,549 2,319 91.97
मोर्शी 34,667 31,719 2,948 91.50
नांदगांव खंडे. 22,993 22,408 585 97.46
तिवसा 20,416 19,987 429 97.90
वरुड 37,774 33,832 3,942 89.56
कुल 3,97,473 3,69,744 27,729 93.02