अमरावती

जालसाजी के तुरंत बाद बैंक जाने से बचे 93 हजार

ओएलएक्स पर हुई थी 1.79 लाख की जालसाजी

अमरावती/दि.22 – ओएलएक्स एप पर अलमारी बेचने को लेकर विज्ञापन डालने वाली एक महिला के साथ 1 लाख 79 हजार रुपए की जालसाजी की गई. यह बात ध्यान में आते ही महिला ने तुरंत बैंक जाकर सुचित किया. जिसके चलते उसे 93 हजार रुपए वापिस मिल गए. लेकिन अब तक शेष 86 हजार रुपए वापिस नहीं मिले.
जानकारी के मुताबिक अमरावती शहर में रहने वाली एक महिला ने अपने घर की अलमारी बेचने हेतु ओएलएक्स एप पर जानकारी डाली थी. जिसके बाद एक अनजान नंबर से उक्त महिला को फोन कॉल आयी और कॉल करने वाले व्यक्ति ने 5 हजार रुपए में अलमारी मांगी. परंतु महिला द्बारा अलमारी की कीमत 6 हजार रुपए बताए जाने पर उस व्यक्ति ने कॉल काट दिया. जिसके बाद एक और फोन कॉल आयी तथा कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को सैन्य दल से बताते हुए कहा कि, महिला का नंबर उसके मोबाइल से फोन पे पर लिंक नहीं हो रहा. अत: उक्त महिला उसे फोन-पे के जरिए 50 हजार रुपए भेजे, तो महिला ने उस व्यक्ति के कहे अनुसार अपने मोबाइल से उस व्यक्ति के मोबाइल पर फोन-पे के जरिए 50 रुपए भेज दिए. जिसके बाद उस महिला को अलग-अलग चरणों में 10 रुपए, 90 रुपए, 100 रुपए व 200 रुपए मिले, लेकिन कुछ ही देर बाद उस महिला के बैंक खाते से 1 लाख 79 हजार रुपए विड्राल हो गए. यह बात ध्यान में आते ही उस महिला ने उसी नंबर पर दोबारा फोन करते हुए अपने पैसे वापिस मांगे, तो उस व्यक्ति ने कुछ देर बाद खाते में पैसे वापिस ट्रान्सफर करने की मांग कहते हुए कॉल काट दिया. ऐसे में अपने साथ जालसाजी होने की बात ध्यान में आते ही उक्त महिला ने तुरंत बैंक में जाकर जानकारी दी, तो उसके बैंक खाते को सिस कर दिया गया. जिसके चलते उसके खाते में 93 हजार रुपए वापिस आ गए. लेकिन अब भी शेष 86 हजार रुपए वापिस आना बाकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button