
अमरावती/ दि.14– वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रार्पटी की खरीदी-बिक्री में लेन देने के माध्यम से शहर में 94 करोड 11 लाख 49 हजार 585 करोड रुपए का मुद्रांक शुल्क वसूला गया. 13 करोड 69 लाख रुपए भी दस्तावेज पंजीयन शुल्क के तौर पर सरकारी तिजोरी में जमा किए गए. इस प्रकार से कुल मिलाकर 107 करोड 80 लाख 35 हजार 728 रुपए जमा हुए है.
12 महीनों के दौरान विभिन्न मकानों, दूकानों, प्लॉट आदि के लगभग 16 हजार लेन-देन के दस्त उपनिबंधक कार्यालय में पंजीकृत किए गए है. हालांकि कोरोना की तीसरी लहर के चलते मई माह में दस्त पंजीयन में थोडी कमी आयी, लेकिन अन्य महीनों में बडी संख्या में लेन-देन के व्यवहार हुए है. मार्च महीना प्रार्पटी के लेन-देन में अहम माना गया है. इस माह में सर्वाधिक लेन-देन के व्यवहार किए जाते है. हालांकि दस्त पंजीयन के मामले में जून माह सबसे आगे रहा किंतु बडे सौदे मार्च महीने में ही हुए है.
जून महीने में पंजीकृत कुल 1743 दस्तों में लगभग 9.23 करोड रुपए मुद्रांक शुल्क जमा हुआ. जबकि मार्च माह में 1693 सौदों में 11.45 करोड रुपए मुद्रांक वसूल हुआ. मई माह में कोरोना की तीसरी लहर की पाबंदियों के चलते खरीदी और बिक्री के व्यवहार मंदे थे. इस माह में केवल 551 दस्त पंजीयन हुए जिनसे लगभग 1.56 करोड रुपए का मुद्रांक जमा हुआ. अन्य सभी महीनों में 1 हजार से अधिक ही दस्तावेज पंजीयन किए गए.
माह निहाय दस्तावेज पंजीयन व मुद्रांक शुल्क
माह दस्तावेज पंजीयन मुद्रांक शुल्क
अप्रैल 2021 1503 6,88,60,249
मई 2021 551 1,56,32,549
जून 2021 1743 9,22,81,544
जुलाई 2021 1587 8,21,43,429
अगस्त 2021 1283 7,14,77,510
सितंबर 2021 1086 5,22,74,731
अक्तूबर 2021 1176 7,49,35,230
नवबंर 2021 1051 6,68,49,340
दिसंबर 2021 1574 10,91,20,564
जनवरी 2022 1377 8,55,64,097
फरवरी 2022 1232 9,25,08,937
मार्च 2022 1693 11,44,82,486
कुल 16004 94,11,49,585