
चांदूर रेल्वे/दि.29- स्थानीय महालक्ष्मी नगर निवासी रवींद्र साबले के घर 27 अप्रैल की मध्यरात्रि को 2 से 3 बजे के दौरान अज्ञात चोर ने घर में घुसकर करीबन 94 ग्राम सोने के आभूषण चुरा लिये. इस प्रकरण में चांदूर रेल्वे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 94 ग्राम सोने के आभूषण की कीमत केवल 1.58 लाख रुपए लगाये जाने से सोने के भाव केवल 1680 रुपए प्रति ग्राम कैसे, ऐसा सवाल उपस्थित किया गया है. बाजार भाव के मुताबिक चोरी हुए आभूषण की कीमत 8 लाख रुपए के करीब है.
घटना वाले दिन रवींद्र साबले बाहरगांव गये थे. घर में पत्नी अपर्णा साबले और उसकी बेटी थी. घर में दो सदस्य रहते बेडरुम में न सोते हुए दोनों हॉल में सो गये. ऐसे में मध्यरात्रि के 2 बजे के दौरान कम्पाउंड वॉल से शातिर चोर ने प्रवेश कर बेडरुम का लॉक तोडा और अन्य कमरे अंदर से बंद कर दिये. बेडरुम की अलमारी से 94 ग्राम सोने के आभूषण चुरा लिये. दूसरे दिन सुबह यह घटना उजागर हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.